दबे पांव घर में घुस आया भालू, रेस्क्यू करने पहुंचे अधिकारियों के देख जानवर ने किया कुछ ऐसा (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर भालू का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भालू किसी घर में दाखिल हो जाता है. घटना यूनाइटेड स्टेट्स के सिमी वैली में स्थित एक घर में हुई, जहां किचन के रास्ते एक भालू घर में घुस गया.

घर में घुसा भालू (Photo Credits: Facebook)

Bear Viral Video: शेर, तेंदुए और बाघ जैसे जानवरों को वैसे तो जंगल का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है, इसलिए लोग उनसे दूरी बनाकर रखना ही पसंद करते हैं. वहीं भालू (Bear) जैसे जानवरों (Animals) को देखकर भी इंसान खौफजदा हो जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके घर में दबेपांव कोई भालू घुस आए और आपका उससे सामना हो जाए तो आप क्या करेंगे? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर भालू का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भालू किसी घर में दाखिल हो जाता है. घटना यूनाइटेड स्टेट्स (United States) के सिमी वैली (Simi Valley) में स्थित एक घर में हुई, जहां किचन के रास्ते एक भालू घर में घुस गया.

सिमी वैली पुलिस ने भालू के घर में घुसने का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. बताया जाता है कि ये पुलिस के अधिकारी भालू को रेस्क्यू करने के लिए जब घर में दाखिल हुए तो उन्हें देखते ही भालू वहां से भाग निकला. इस पोस्ट के साथ बताया गया है कि भालू ने सिमी वैली रेसिडेंस में प्रवेश किया. भालू को देखे जाने के बाद पुलिस विभाग को निवासियों के दो फोन आए. यह भी पढ़ें: शख्स ने ले लिया ताकतवर भालू से पंगा, दोनों के बीच शुरू हुई लात-घूंसो वाली जबरदस्त लड़ाई (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अधिकारी घर में घुसते हैं तो उन्हें रसोई में भालू दिखाई देता है, लेकिन वो अधिकारियों को देखते ही डर कर घर के पीछे वाले दरवाजे से भाग निकलता है. घर के लोगों की मानें तो भालू रसोई के रास्ते घर में घुसता है और किचन में रखा केक खाता है. उसके बाद वो घर के स्विमिंग पूल में भी स्विमिंग का लुत्फ उठाता है. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही भालू वहां से भाग निकलता है.

Share Now

\