किंग कोबरा और छिपकली के बीच छिड़ी जिंदगी की जंग, Viral Video में देखें दोनों की इस खूनी लड़ाई का क्या हुआ अंजाम

क्या आपने कभी किंग कोबरा और छिपकली के बीच जिंदगी की जंग देखी है? अगर आपने इससे पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा और छिपकली के बीच खूनी जंग हो रही है. दोनों की इस लड़ाई में आखिर कौन जीतता है और कौन जिंदगी की बाजी हार जाता है, यह देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

किंग कोबरा और छिपकली की लड़ाई (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: दो सांपों (Snakes) के बीच खूनी जंग या फिर सांप और नेवले (Mongoose) की लड़ाई के कई रोमांचक वीडियो तो आपने देखे ही होंगे. खासकर किंग कोबरा (King Cobra) और नेवले की लड़ाई को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किंग कोबरा और छिपकली (Lizard) के बीच जिंदगी की जंग देखी है? अगर आपने इससे पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा और छिपकली के बीच खूनी जंग हो रही है. दोनों की इस लड़ाई में आखिर कौन जीतता है और कौन जिंदगी की बाजी हार जाता है, यह देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स ने इस हैरान करने वाले वीडियो को बीते 22 जून को शेयर किया था, जिसे अब तक 351,212 व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 1.9K लाइक्स मिल चुके हैं और 164 लोगों ने शेयर किया है. वीडियों में देखा जा सकता है कि एक छिपकली का सामना जैसे ही जहरीले किंग कोबरा से होता है, उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. हालांकि अपनी जान बचाने के लिए छिपकली किंग कोबरा का डटकर सामना करती है. यह भी पढ़ें: Python Attack: सड़क से गुजर रही थी तेज रफ्तार कार, तभी घात लगाए अजगर ने किया हमला और फिर… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देखते ही देखते किंग कोबरा और छिपकली के बीच जिंदगी की जंग शुरु हो जाती है. हालांकि छिपकली खुद को बचाने की काफी जद्दोजहद करती है, लेकिन किंग कोबरा के चंगुल ने खुद को छुड़ा नहीं पाती है. आखिरकार इस लड़ाई में किंग कोबरा छिपकली को शिकस्त देता है और उसका काम तमाम कर देता है. छिपकली को जान से मारने के बाद किंग कोबरा उसे पूरा निगल जाता है.

Share Now

\