चमत्कार! बेटे को जन्म देने के 26 दिन बाद 20 साल की महिला को हुए जुड़वां बच्चें, डॉक्टर्स हुए हैरान

आरिफा ने पहले बेटे को जन्म दिया था. उसके बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

चमत्कार! बेटे को जन्म देने के 26 दिन बाद 20 साल की महिला को हुए जुड़वां बच्चें, डॉक्टर्स हुए हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांग्लादेश (Bangladesh) में एक ऐसी घटना घटी है जिसके बाद वहां के मेडिकल जगत के साथ आम लोग भी हैरान हैं. दरअसल, बांग्लादेश में 20 साल की आरिफा सुल्ताना (Arifa Sultana) ने एक बच्चे को जन्म देने के 26 दिन बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल, श्यामलागाछी (Shyamlagachhi) की रहने वाली आरिफा को पहला बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हुआ. उसके बाद आरिफा 26 दिन बाद दोबारा बीमार पड़ गई. उसे अस्पताल ले गया, जहां उसने दो और बच्चों को जन्म दिया. आरिफा ने सिजेरियन से इन जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरिफा ने पहले बेटे को जन्म दिया था. उसके बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं. फिलहाल तीनों बच्चे और आरिफा सही सलामत हैं. आरिफा का इलाज करने वाली डॉ. शीला पोद्दार ने बताया कि मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है. डॉ. शीला पोद्दार ने कहा कि यह दुर्लभ घटना है. मैंने पहली बार ऐसा होते देखा है. ऐसा हुआ हो, इसके बारे में कभी सुना भी नहीं है. यह भी पढ़ें- अस्पताल में हुई लापरवाही, डिलीवरी के दौरान मासूम के हुए दो हिस्से, कोख में रह गया धड़

डॉ. शीला पोद्दार ने बताया कि आरिफा को जब दूसरी बार अस्पताल लाया गया तो उसका अल्ट्रासोनेग्राफी टेस्ट कराया गया. इस टेस्ट के बाद पता चला कि आरिफा के अंदर दो गर्भाशय हैं. उन्होंने बताया कि आरिफा को पहला बच्चा पहले गर्भाशय से और जुड़वां बच्चे दूसरे गर्भाशय से हुए हैं.


संबंधित खबरें

मदुरै में ऐतिहासिक गेट गिरने से JCB ड्राइवर की मौत, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

Accident Caught on Camera: रायपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Viral Video: समुद्र में शूट कर रहे थे पिता, अचानक व्हेल मछली ने बेटे को ज़िंदा निगल लिया, कुछ देर बाद हुआ कुछ ऐसा की देखकर नहीं होगा यकीन

Child Kidnapped in Gwalior: महिला की आंखो में मिर्ची पाउडर झोंककर बेटे को किया किडनैप, ग्वालियर में दिनदहाड़े सड़क पर बिज़नसमैन के बच्चे को उठा ले गए बदमाश (Watch Video)

\