Baba Ka Dhaba: दिल्ली के बाबा का ढाबा पर उमड़ रही है लोगों की जबरदस्त भीड़, तस्वीरें और वीडियो #BabaKaDhaba के साथ सोशल मीडिया पर वायरल
दिल्ली में बाबा का ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति की दयनीय अवस्था देख कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आए और ढाबे पर भोजन करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. सोशल मीडिया की बदौलत बाबा का ढाबा को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोगों की भीड़ ढाबे पर जुट रही है. ढाबे की तस्वीरें और वीडियो हैशटैग बाबा का ढाबा के साथ वायरल हो रहे हैं.
Baba Ka Dhaba: अगर सोशल मीडिया (Social Media) का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो यह लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है. इसका एक उदाहरण राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला, जहां 80 साल के दंपत्ति महामारी (Pandemic) के दौरान जीवित रहने और दो वक्ती रोटी जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वे ढाबा (Dhaba) चलाकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करते थे, लेकिन कोरोना महामारी (Coroanvirus Pandemic) के कारण उनका यह रोजगार ठप हो गया. ढाबे पर लोगों के न आने से बुजुर्ग दंपत्ति बेहद परेशान और निराश हो गए. उनकी दयनीय अवस्था के बारे में जैसे ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पता चला, वे मदद के लिए आगे आए और ढाबे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उसे वायरल किया.
इसके साथ ही आज सुबह लोगों ने इस बुजुर्ग दंपत्ति का समर्थन करने के लिए इस लोकल फूड स्टॉल पर भोजन किया. मालवीय नगर के इस स्टॉल पर खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो हैशटैग #BabaKaDhaba के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया की ताकत और अपने ढाबे पर उमड़ी लोगों की भीड़ का इस बुजुर्ग शख्स ने आभार जताया है. उन्होंने सभी शहरों में ऐसे स्थानीय विक्रेताओं का समर्थन करने के लिए एक अद्भुत संदेश दिया है.
बाबा का पहला वायरल वीडियो-
80 साल का यह दंपत्ति अपना फूड स्टॉल चलाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी रोज की कमाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई. इस दंपत्ति के एक वीडियो में 80 वर्षीय शख्स की आंखों में आंसू थे, क्योंकि उनके ढाबे पर कोई ग्राहक नहीं आ रहा था. जैसी ही उनकी दयनीय अवस्था वाला वीडियो वायरल हुआ, दिल्ली में रहने वाले कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. मधुर (@ThePlacardGuy) और आशुतोष (iashutosh23) नाम के ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने दंपत्ति की मदद करने का फैसला किया और आज बहुत सारे लोग भोजन करने के लिए ढाबे पर इकट्ठा हुए. आज सुबह आप विधायक सोमनाथ भारती ने भी स्टॉल का दौरा किया और तस्वीरों में यह दंपत्ति खुशी से मुस्कुराता हुआ दिखा. आज कई अन्य लोगों ने बाबा का ढाबा में भोजन करने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
बाबा का ढाबा पर पहुंचे आप विधायक
पहले और अब...
देखें वीडियो-
ढाबे पर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल
बाबा का ढाबा पर लोगों की भीड़
सभी के लिए बाबा का संदेश-
बहरहाल, यह सोशल मीडिया का ही कमाल है कि बाबा का ढाबा को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोगों का हुजूम यहां खाना खाने के लिए उमड़ रहा है. यह सब देखकर बाबा और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. इस उदाहरण को देखकर तो यही लगता है कि अगर सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए तो यह चमत्कार भी कर सकता है. इसके साथ ही इससे यह संदेश भी मिलता है कि कठिन परिस्थितियों में हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.