बेंगलुरु: तार में फंसकर ऑटो ड्राइवर हवा में उड़ा, जाकर गिरा महिला के उपर, लगे 52 टांके, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO
तार में फंसकर हवा में उछला आदमी ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

मुसीबत कभी बातकर नहीं आती है. इस बात से तो हम सभी भलीभांति परचित हैं. लेकिन कभी सुना है मुसीबत हवा में उड़ते हुए पीछा करते हुए आती है. बात थोड़ी आपको भी अटपटी लगेगी. लेकिन यह एक दम सच है. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाल मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु में हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान ही नहीं बल्कि कंफ्यूज भी हो रहे हैं कि कैसे एक आद  ताश के पत्तों की तरह हवा में उड़ता हुआ, राह चलती महिला के उपर जाकर गिर सकता है. यकीन नहीं हो रहा है तो जरा पूरा मामला जान लें.

दरअसल बेंगलुरु के टीसी पाल्या रोड का है. जहां एक रिक्शा का ड्राइवर अपनी गाड़ी में लेकर उसी सड़क पर से गुजर रहा था. लेकिन तभी सड़क पर एक तार लटक रही थी. जो सड़क पर बिछ सी गई थी. यही तार रिक्शा के पहिये में जाकर फंस गई. जिसके बाद रिक्शा का ड्राइवर उतरा और अपनी गाड़ी को तार से छुड़ाने लगा. उसे इस बात का आभास नहीं था कि अगले पल उसके साथ क्या होने वाला है. यह भी देखें:- उत्तर प्रदेश: साधु के घर में गैस सिलेंडर में लग गई आग, बुझाने के लिए जूझा पुलिस का जवान, VIDEO देख लोग कर रहे हैं तारीफ.

देखें वीडियो:-

उसी समय सड़क पर एक बड़ी गाड़ी गुजरी और तार उसमें फंस गया. जिसके बाद तार में जबरदस्त खिंचाव और रिक्शा ड्राइवर उसमें फंस गया. उसके बाद पलक झपकते ही वो एक गेंद की तरह हवा में उड़ा और सड़क के किनारे चल रही महिला पर जाकर गिर गया. इस हादसे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. अच्छी बात यह थी उसी जगह पर महिला के पति का दफ्तर था. जो महिला को अस्पताल लेकर गया. इस दौरान घायल महिला को 52 टांके लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 16 जुलाई का बताया जा रहा है. वहीं लापरवाही के मद्देनजर टेलीकाम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.