ऑस्ट्रेलिया (Australia): आधी रात को पहले एक घर से चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. उसके बाद फिर एक आवाज आई तुम मर क्यों नहीं जाती? इसके अलावा घर का फर्निचर यहां से वहां पटकने की आवाजें भी आ रही थीं. ये आवाजें वहां से गुजरते हुए एक आदमी ने सुन ली उसे लगा घर में मारपीट हो रही है और उसने पुलिस को फोन कर दिया.
पुलिस जब वहां पहुंची और देखा एक आदमी खतरनाक सी मकड़ी (spider) को मारने की कोशिश कर रहा है. फोन पर पुलिस को बताया गया था की घरेलू हिंसा हो रही है और किसी की जान को खतरा हो सकता है. इसलिए पुलिस जल्दबाजी में घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन वहां पहुंचने के बाद आलम कुछ और ही था.
यह भी पढ़ें: जानलेवा सांप पर भारी पड़ी छोटी सी गिलहरी, पटक- पटक कर किया बुरा हाल, देखें वीडियो
पुलिस जैसे ही घर में पहुंची सारा सामान तहस- नहस था. पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला की वो शख्स सच में मकड़ी से बहुत ज्यादा डरा हुआ था. उस शख्स ने पुलिस को परेशान करने के लिए माफी मांगी. यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मकड़ी का एक और मामला सामने आ चुका है. दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणी सांप, मकड़ियां ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. यहां की मकड़ियां बहुत खतरनाक होती हैं उनके काटने से मौत हो जाती है.