असम: Aplastic Anemia के खिलाफ दो साल लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी हार गए ऋषभ दत्ता, उनके सिंगिंग वीडियो को देख यूजर्स की आंखों से छलके आंसू
असम के ऋषभ दत्ता नाम के एक किशोर ने अप्लास्टिक एनीमिया के खिलाफ करीब दो साल लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गया है. बेंगलुरु में गुरुवार को ऋषभ दत्ता का निधन हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ के सिंगिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स उसे याद कर बेहद दुखी और भावुक हो गए हैं.
असम (Assam) के ऋषभ दत्ता (Rishabh Dutta) नाम के एक किशोर ने अप्लास्टिक एनीमिया (Aplastic Anemia) के खिलाफ करीब दो साल लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गया. बेंगलुरु (Bengaluru) में गुरुवार को ऋषभ दत्ता का निधन हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ के सिंगिंग का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स उसे याद कर बेहद दुखी और भावुक हो गए हैं. बता दें कि 17 साल के ऋषभ दत्ता साल 2019 में अपने गीतों के लिए वायरल हो गए थे और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आवाज के फैन हो गए थे. अपनी मधुर आवाज की बदौलत वे रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए.
करीब दो साल पहले ऋषभ को अप्लास्टिक एनीमिया की दुर्लभ स्थिति के बारे में पता चला था. यह एक ऐसी दुर्लभ स्वास्थ्य स्थिति है, जिसमें शरीर नए ब्लड सेल्स का उत्पादन करना बंद कर देता है. दुर्भाग्यवश 9 जुलाई को उनकी मौत हो गई. निधन के बाद ऋषभ के गायन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स की आंखों से आंसू छलक रहे हैं.
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋषभ अस्पताल के बेड पर गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं और साल 2016 में आई रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के हिट गाने 'चन्ना मेरेया' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि डॉक्टर और नर्स उनके गायन कौशल की प्रशंसा करते हुए दिखाई देते हैं. यह भी पढ़ें: पुराना वीडियो वायरल होने के बाद मुश्किल में पड़ी स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे किया याद
ऋषभ दत्ता असम के तिनसुकिया जिले के काकोपोथर से थे. पहले उनका इलाजे वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में इलाज हुआ, उसके बाद बेंगलुरु में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ऋषभ अक्सर अपने गायन से सभी को हैरान कर देते थे. उनके परिजनों का कहना है कि ऋषभ एक प्रोफेशनल सिंगर बनना चाहता था.