असम में मिला 14.4 फीट लंबा विशालकाय अजगर, पकड़ने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

मामला असम के नागाओं का है. जहां पर एक गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अजगर रेंगता हुआ नजर आया. देखते ही देखते वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने रेस्क्यू करने टीम पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर लिया गया. जिसके बाद उसे वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया गया.

अजगर की लंबाई 14.4 फीट है ( फोटो क्रेडिट- ANI )

सांप छोटा हो या बड़ा लेकिन उसे देखने के बाद हर इंसान घबरा जरुर जाता है. वैसे हर सांप जहरीले नहीं होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते जिनका एक दंश सीधे मौत के आगोश में लेकर चला जाता है. कुछ ऐसे भी ऐसे भी होते जो काटते तो नहीं है लेकिन अगर एक बार जकड़ ले तो मौत पक्की मानी जाती है. अजगर (Python) एक विशालकाय सांप है. जरा आप भी तस्वीर देखें, जिसमें साफ नजर आ रहा होगा कि कैसे 14.4 फिट लंबे अजगर काबू करने में इन लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी होगी.

मामला असम के नागाओं का है. जहां पर एक गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अजगर रेंगता हुआ नजर आया. देखते ही देखते वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने रेस्क्यू करने टीम पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर लिया गया. जिसके बाद उसे वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे जहरीला सांप- ब्लैक मांबा, जो इंसानों को दौड़ा-दौड़ा के काटता है, एक दंश पर मौत FIX

भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं. इसमें से 36 प्रजाति मध्यप्रदेश में हैं. इनमें से लगभग 50 प्रजातियां ही विषैली हैं कोबरा सभी सापों में सबसे जहरीला सांप है. वहीं चार सबसे खतरनाक सांपों में भारतीय कोबरा (Indian Cobra), क्रेट (Krait), रसेल वाइपर (Russell’s Viper) और सा-स्केल्ड वाइपर ( Saw Scaled Viper) को खतरनाक माना जाता हैं. देशभर में हर साल भारत में लगभग 20,000 लोग जहरीले सांप के काटने के कारण मर जाते हैं.

Share Now

\