नन्हे कुत्ते को मजे से अंडे खाते देख गुस्साई मुर्गी, सिखाया ऐसा सबक कि रहेगा उसे जिंदगी भर याद (Watch Viral Video)
एक नन्हे कुत्ते और एक मुर्गी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, एक नन्हा कुत्ता बड़े ही मजे से मुर्गी के अंडे खा रहा था, जिसे देखकर मुर्गी को इतना गुस्सा आता है कि वो उसे सबक सिखाने की ठान लेती है और नन्हे डॉगी को ऐसा सबक सिखाती है कि वो उसे जिंदगी भर नहीं भूला पाएगा.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नन्हे जानवरों (Little Animals) और पक्षियों के दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. नन्हे जानवरों के बीच की लड़ाई वाले वीडियो अक्सर लोगों को रोमांचित करते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे कुत्ते (Little Dog) और एक मुर्गी (Hen) का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, एक नन्हा कुत्ता बड़े ही मजे से मुर्गी के अंडे खा रहा था, जिसे देखकर मुर्गी को इतना गुस्सा आता है कि वो उसे सबक सिखाने की ठान लेती है और नन्हे डॉगी को ऐसा सबक सिखाती है कि वो उसे जिंदगी भर नहीं भूला पाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlifeflex नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 320,051 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- इस नजारे को देख मेरी हंसी नहीं रुक रही है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- कुत्ते का रिएक्शन बहुत ही क्यूट है. यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार, शख्स ने डंडे से बैल को पिटा तो उसने ऐसा सबक सिखाया कि देखते रह गए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा डॉगी फूटे गुए मुर्गी के अंडे को खाने लगता है. वो अंडा मजे से खा ही रहा होता है कि तभी वहां मुर्गी आ जाती है. गुस्साई मुर्गी नन्हे डॉगी को सबक सिखाने के लिए उसे जोर-जोर से चोंच मारने लगती है. नन्हा कुत्ता भी मुर्गी से पीछा छुड़ाने के लिए यहां वहां भागना शुरु कर देता है, लेकिन मुर्गी उसे बार-बार मारती है. आखिरकार कुत्ते को वहां से दूर भागना पड़ जाता है.