सांप को देख गुस्साई बिल्ली ने कर दिया हमला, दोनों की लड़ाई का जबरदस्त वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

क्या आपने कभी किसी बिल्ली को सांप की शिकार करते हुए देखा है? यकीनन इस तरह का नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली सांप को देखते ही इतनी ज्यादा गुस्से में आ जाती है कि वो एकाएक उस पर हमला कर देती है. इस हमले के साथ ही सांप और बिल्ली में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो जाती है.

बिल्ली ने सांप पर किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: बिल्ली (Cat) और चूहे (Rat) की दुश्मनी को जगजाहिर है, क्योंकि जब भी बिल्ली की नजर किसी चूहे पर पड़ जाती है तो वो उसका शिकार किए बिना दम नहीं लेती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली को सांप (Snake) का शिकार करते हुए देखा है? यकीनन इस तरह का नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पुराना वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली सांप को देखते ही इतनी ज्यादा गुस्से में आ जाती है कि वो एकाएक उस पर हमला कर देती है. इस हमले के साथ ही सांप और बिल्ली में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो जाती है. दोनों की लड़ाई के जबरदस्त वीडियो को देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को पिछले साल यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 99 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में झाड़ियों के बीच एक सांप दिखाई देता है, तभी एक बिल्ली की नजर उस सांप पर पड़ जाती है. सांप को देखते ही गुस्साई बिल्ली उस पर हमला कर देती है. इस हमले के बीच जैसे ही सांप ऊपर जाने की कोशिश करता है, बिल्ली पंजा मारकर उसे नीचे गिरा देती है. यह भी पढ़ें: Two Headed Snake: इराक के सईद सादिक में दिखा बेहद दुलर्भ दोमुंह वाला ग्रे वाटर स्नेक- Video

देखें वीडियो-

बिल्ली को ऐसा करते देख सांप को भी गुस्सा आ जाता है और इस हमले के जवाब में वह बिल्ली फन मारने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले कि सांप बिल्ली पर फन मारता, बिल्ली उसे अपने पंजों से वार करके गिरा देती है. देखते ही देखते बिल्ली सांप को जकड़ लेती है और उसे अपने मुंह से काटने लगती है, जिससे सांप छटपटाने लगता है और दम तोड़ देता है. बिल्ली सांप को मारकर इतनी ज्यादा खुश होती है कि वो जमीन पर लोटने लगती है.

Share Now

\