गजब! पर्यटकों से भरी टूर बोट के साथ सैकड़ों डॉल्फिन ने लगाई जबरदस्त रेस, बार-बार देखा जा रहा है यह Viral Video

सोशल मीडिया पर एक बेहद रोमांचक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जिसमें पर्यटकों से भरी टूर बोट के साथ सैकड़ों डॉल्फिन रेस लगाती दिख रही हैं. डॉल्फिन मछलियों की यह रेस इतनी आकर्षक थी कि टूर बोट में सवार पर्यटक इस लम्हे को देखने से खुद को नहीं रोक पाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

टूर बोट के साथ सैकड़ों डॉल्फिन ने लगाई रेस (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: समंदर की सैर के दौरान डॉल्फिन मछली (Dolphin Fish) को देखना पर्यटकों (Tourists) के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होता है, लेकिन क्या आपने कभी सैकड़ों डॉल्फिन मछलियों को टूर बोट के साथ रेस लगाते देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद रोमांचक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जिसमें पर्यटकों से भरी टूर बोट (Tour Boat) के साथ सैकड़ों डॉल्फिन रेस (Dolphins Race) लगाती दिख रही हैं. डॉल्फिन मछलियों की यह रेस इतनी आकर्षक थी कि टूर बोट में सवार पर्यटक इस लम्हे को देखने से खुद को नहीं रोक पाए. ब्रिटिश अखबार द सन (The Sun) के इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर उन्हें मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है- यह एक ऐसी रेस है, जिसमें मैं भी हिस्सा लेना पसंद करता. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 65.3K लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 220 लोगों वे रीट्वीट किया है और इसे अब तक 2,141 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को न सिर्फ लोग देख रहे हैं, बल्कि मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- नजारा वाकई खूबसूरत है, अलास्का में ऐसा कुछ देखने का सौभाग्य मिला, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत सुंदर… इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा है- हाहा… आपने मेरा दिन बना दिया सर, खुशियों से भरपूर… यह भी पढ़ें: पानी में हाथ डालकर खेलते समय बाहर निकली डॉल्फिन और जबड़े से धर दबोचा मासूम का हाथ, फिर… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

दरअसल, इस वीडियो को मूल रूप से कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच के तट पर कैद किया गया था, जिसे न्यूपोर्ट व्हेल नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. यह एक कंपनी है जो दक्षिणी कैलिफोर्निया में व्हेल और डॉल्फिन देखने के लिए क्रूज प्रदान करती है. करीब 31 सेकेंड के इस वीडियो में पर्यटकों का एक समूह व्हेल देखने वाले जहाज पर सवार देखा जा सकता है. इस दौरान करीब 400 डॉल्फिन को टूर बोट के साथ रेस करते हुए देखा गया. यह मनमोहक वीडियो सभी के दिलों को जीत रहा है.

Share Now

\