राहुल गांधी और कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी महज अफवाह, देखें वायरल हुई तस्वीरें
महज कुछ तस्वीरों के दम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दुल्हन के रूप में जिस नाम को सोशल मिडिया पर खूब उछाला जा रहा था आखिरकार उसकी सच्चाई सामने आ ही गई.
नई दिल्ली: महज कुछ तस्वीरों के दम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दुल्हन के रूप में जिस नाम को सोशल मिडिया पर खूब उछाला जा रहा था आखिरकार उसकी सच्चाई सामने आ ही गई. बता दें की सोशल मिडिया पर वायरल हो रही तस्वीर सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की है.
मामला इतना बढ गया की खुद अदिति सिंह को समाने आना पड़ा है. अदिति ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, "ऐसी अफवाहें मुझे पेरशान करती हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि राहुल मेरे राखी भाई हैं." पिछले कुछ हफ्तों से एक पोस्ट के जरिए अदिति सिंह और राहुल गांधी की जल्द ही शादी होने का दावा किया जा रहा था.
इस पोस्ट में अफवाह को सही साबित करने के लिए और भी तस्वीरें जोड़ी गयी थी, जिसमें राहुल गांधी, अदिति सिंह और उनके परिवार के कुछ लोग दिख रहे हैं.
जिसपर अदिति ने ट्वीट कर बताया कि, “हमारे प्राचीन समय से ही पारिवारिक सम्बन्ध हैं. ये सारी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं हैं, ये पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र हैं.”
बता दें, पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने 90 हजार से अधिक मतों के अंतर से अपना पहला चुनाव जीतकर रायबरेली से विधायक बनी थीं. अदिति के पिता अखिलेश सिंह भी यहां से पूर्व में कांग्रेस पार्टी के पांच बार विधायक रह चुके हैं. अदिति अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई की हैं.