Python Viral Video: रात के अंधेरे में अचानक महिला के पैर से लिपट गया अजगर, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड में जब महिला के पैरों में विशाल अजगर लिपट गयो तो महिला को अजगर के चंगुल से छूटने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. याहू न्यूज के मुताबिक, बिल्ली और अजगर लड़ रहे थे, दोनों की लड़ाई में महिला द्वारा बिल्ली को छुड़ाए जाने के बाद अजगर महिला के एक पैर में जा लिपटा. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Python Viral Video: अजगर (Python) की अन्य जानवरों (Animals) के साथ लड़ाई के वीडियो तो आपने पहले कई बार देखे होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में रात के अंधेरे में अचानक से एक अजगर महिला के पैरों से लिपट जाता है, उसके बाद जो होता है उसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड में जब महिला के पैरों में विशाल अजगर लिपट गया तो महिला को अजगर के चंगुल से छूटने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. याहू न्यूज के मुताबिक, बिल्ली और अजगर (Cat And Python) लड़ रहे थे, दोनों की लड़ाई में महिला द्वारा बिल्ली को छुड़ाए जाने के बाद अजगर महिला के एक पैर में जा लिपटा. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में महिला के पैर से पुलिस ऑफिसर अजगर को दूर हटाने की कोशिश कर रही है. इस घटना के वीडियो को क्वींसलैंड पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया है. हालांकि इस दौरान महिला शांति से खड़ी रही और अजगर के चंगुल से अपने पैरों को छुड़ाने की कोशिश करती रही. अजगर की लंबाई 10 फीट बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: Shocking: इस 8 वर्षीय लड़की को अपने 11 फुट के पालतू अजगर के साथ तैरना पसंद है, वायरल वीडियो देख इंटरनेट पर डरे लोग
देखें वीडियो-
गौरतलब है कुछ देर की मशक्कत के बाद आखिरकार महिला के पैर से लिपटे अजगर को हटाया जाता है. इसके बाद जिसके पैर में अजगर लिपटा था वो महिला खुद अजगर को उठाती है और उसे बाहर ले जाकर छोड़ती है. दरअसल, अजगर अन्य सांपों की तरह जहरीले तो नहीं होते हैं, लेकिन ये बेहद खतरनाक होते हैं, क्योंकि ये अपने शिकार को मरोड़कर मार देते हैं. इनकी लंबाई 30 फीट तक हो सकती है.