70 साल की बुजुर्ग महिला हुई गर्भवती, जांच कर डॉक्टर्स हुए हैरान
मारिया की उम्र 70 साल है

मैक्सिको. हर महिला का सपना होता है कि शादी के बाद संतान के सुख की प्राप्ति हो. लेकिन लाखो,करोड़ो में कई महिला ऐसी होती हैं जिनके शरीर में कुछ कमी के कारण उन्हें संतान का सुख नहीं मिल पाता हैं. एक उम्र के बाद उनका सपना सिर्फ सपना बनकर रह जाता है. लेकिन अगर आपको पता चले की एक 70 साल की महिला प्रेग्नेंट हो गई है तो अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा इस उम्र में यह कैसे हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही  है.

यह पूरा मामला मैक्सिको के सिनालोआ का है. जहां 70 साल की उम्र में ठीक से चलना मुश्किल होता है. वहीं 70 साल की एक बुजुर्ग महिला ने यह दावा किया है कि वो 6 महीने की प्रेग्नेंट है. 70 साल की मारिया डी लालूस ने एक सोनोग्राफी रिपोर्ट्स को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि मारिया के इस रिपोर्ट को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं और विचार कर रहे हैं.

बता दें कि मारिया ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कैसे वो प्रेग्नेंट हुई. उन्होंने किसी तकनीक का प्रयोग किया यह नेचुरल है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि डिलवरी के समय फर्टीलाइजेशन तकनीक का सहारा लेंगे. गौरतलब हो कि साल 2016 में पंजाब की दलजिंदर कौन ने 70 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन उसके लिए उन्होंने ivf तकनीक का सहारा लिया था. अगर मारिया बच्चे को जन्म देती हैं तो अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं होगा.