World Teachers' Day 2022 Wishes: वर्ल्ड टीचर्स डे पर ये विशेज HD Wallpapers, GIF Greetings और HD Images के जरिए भेजकर दें बधाई

सभी शिक्षकों को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers' Day 2022) विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन छात्रों के जीवन में शिक्षकों और गुरुओं द्वारा निभाई गई महान भूमिका को उजागर करने के लिए मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की याद में मनाया जाता है, जबकि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है..

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

World Teachers' Day 2022 Wishes: सभी शिक्षकों को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers' Day 2022) विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन छात्रों के जीवन में शिक्षकों और गुरुओं द्वारा निभाई गई महान भूमिका को उजागर करने के लिए मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की याद में मनाया जाता है, जबकि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास वर्ष 1994 से है. इसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा स्थापित किया गया था. यूनेस्को के अनुसार, विश्व शिक्षक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO), यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल (EI) की साझेदारी में सह-आयोजित किया जाता है. यह भी पढ़ें: Happy World Teachers’ Day 2022 Greetings: वर्ल्ड टीचर्स डे पर ये ग्रीटिंग्स GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें विश्व शिक्षक दिवस की बधाई

हर साल विश्व शिक्षक दिवस एक खास थीम के तहत मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व शिक्षक दिवस 2022 का विषय "शिक्षा का परिवर्तन शिक्षकों के साथ शुरू होता है". विश्व शिक्षक दिवस 2022 का समारोह उन प्रतिबद्धताओं और कार्रवाई के आह्वान पर केंद्रित होगा, जिन पर हाल ही में सितंबर में आयोजित 'ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन समिट 2022' में चर्चा की गई थी. विश्व शिक्षक दिवस पर दुनिया भर के तमाम शिक्षकों को उनकी शिक्षा और कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है, इसके साथ ही उनका आभार व्यक्त किया जाता है. इस दिन छात्र अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार Hindi Messages, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes के जरिए अपने शिक्षकों को हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे कह सकते हैं.

1. सही क्या है, गलत क्या है,

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है और सच क्या

ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी

राहों को सरल बनाते हैं आप

वर्ल्ड टीचर्स डे की बधाई

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

2. साक्षर हमें बनाते हैं,

जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर

तो साहस वही बढ़ाते हैं,

ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं.

वर्ल्ड टीचर्स डे की बधाई

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

3. डूबते को है सहारा है गुरू,

तिनके का सहारा है गुरू,

जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,

हर मुसीबत से उबारा है गुरू.

वर्ल्ड टीचर्स डे की बधाई

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

4. एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,

वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है

वर्ल्ड टीचर्स डे की बधाई

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

5. जीने की कला सिखाते शिक्षक,

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.

वर्ल्ड टीचर्स डे की बधाई

World Teachers' Day 2022 (Photo Credits: File Image)

टीचर्स डे पर स्कूल स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए गुलाब, चॉकलेट, पेन कोई गिफ्ट, या हैंडमेड कार्ड आदि देकर, अपने फेवरेट शिक्षकों के प्रति अपने स्नेह का इजहार करते हैं. शिक्षक, देश के भविष्य के निर्माता हैं क्योंकि वे सुनिश्चित करते हैं कि उनके छात्र अपने जीवन को जिम्मेदारी से जीने के लिए उचित ज्ञान और शिक्षा से लैस हों. शिक्षक दिवस हमारे समाज में उनकी भूमिका, उनकी दुर्दशा और उनके अधिकारों को उजागर करने में मदद करता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy World Teachers' Day Happy World Teachers' Day 2022 Teachers Day Teachers Day 2022 Teachers Day Greetings Teachers Day Messages Teachers Day Quotes Teachers' Day Images Teachers' Day Photos Teachers' Day SMS Teachers’ Day Wallpapers Teachers’ Day Wishes World Teachers' Day World Teachers' Day 2022 World Teachers' Day Greetings World Teachers' Day Hindi Messages World Teachers' Day Hindi Wishes World Teachers' Day Images World Teachers' Day Messages World Teachers' Day Messages In Hindi World Teachers' Day Photos World Teachers' Day Quotes World Teachers' Day SMS World Teachers' Day Wallpapers World Teachers' Day Wishes World Teachers' Day Wishes In Hindi टीचर्स डे टीचर्स डे 2022 वर्ल्ड टीचर्स डे वर्ल्ड टीचर्स डे 2022 वर्ल्ड टीचर्स डे इमेज वर्ल्ड टीचर्स डे एसएमएस वर्ल्ड टीचर्स डे कोट्स वर्ल्ड टीचर्स डे ग्रीटिंग्स वर्ल्ड टीचर्स डे मैसेज वर्ल्ड टीचर्स डे विशेज वर्ल्ड टीचर्स डे वॉलपेपर्स विश्व शिक्षक दिवस विश्व शिक्षक दिवस 2022 विश्व शिक्षक दिवस इमेज विश्व शिक्षक दिवस एसएमएस विश्व शिक्षक दिवस की बधाई विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं विश्व शिक्षक दिवस कोट्स विश्व शिक्षक दिवस ग्रीटिंग्स विश्व शिक्षक दिवस मैसेज विश्व शिक्षक दिवस विशेज विश्व शिक्षक दिवस वॉलपेपर विश्व शिक्षक दिवस शुभकामना संदेश विश्व शिक्षक दिवस हिंदी मैसेज विश्व शिक्षक दिवस हिंदी विशेज हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे

\