शादी के शुभ मुहूर्त: नवंबर-दिसंबर 2018 में नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य, जनवरी 2019 का करना होगा इंतजार, देखें अगले साल के श्रेष्ठ तिथियों की पूरी लिस्ट

देव उठनी एकादशी के बाद से शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार नवंबर-दिसंबर में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. ऐसे में जो लोग अपने बच्चों की शादी कराने की सोच रहे हैं, उन्हें अगले साल तक का इंतजार करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

शादी के शुभ मुहूर्त: 19 नवंबर को देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद निद्रा से जागेंगे और इसी दिन तुलसी-शालिग्राम के विवाह कराने की परंपरा निभाई जाती है. दरअसल, देव उठनी एकादशी के बाद से शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार नवंबर-दिसंबर में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. ऐसे में जो लोग अपने बच्चों की शादी कराने की सोच रहे हैं, उन्हें अगले साल तक का इंतजार करना होगा.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हिंदू धर्म में शादी को सोलह संस्कारों में से एक माना जाता है, इसलिए  इस महत्वपूर्ण मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा है. विवाह में गुरु और शुक्र की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. ऐसे में इन दोनों में से किसी भी ग्रह के अस्त या दोषग्रस्त होने से विवाह जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं. विवाह के लिए दोनों ग्रहों का शुभ स्थिति में होना, उदित रहना और बलशाली रहना आवश्यक है.

13 नवंबर-15 दिसंबर तक अस्त रहेंगे गुरु

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी के बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत वैसे तो हर साल हो जाती है, लेकिन इस बार देव उठनी एकादशी से करीब एक हफ्ते पहले 13 नवंबर को ही गुरु ग्रह अस्त हो गए हैं और यह युति आगामी 15 दिसंबर तक ऐसी ही बनी रहेगी.

15 दिसंबर- 14 जनवरी तक रहेगा मलमास 

मलमास में कोई भी मांगलिक कार्य करना अशुभ माना जाता है और इस बार 15 दिसंबर से मलमास की शुरुआत हो जाएगी, जो 14 जनवरी तक रहेगी. इस अवधि के दौरान मांगलिक नहीं किए जा सकेंगे. ऐसी स्थिति में अब मांगलिक कार्यों के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा. बता दें कि 17 जनवरी के बाद से श्रेष्ठ मुहूर्त शुरू होंगे और इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाएगी. यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2018: देव उठनी एकदशी के दिन जाग जाएंगे भगवान विष्णु, लेकिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत नए साल से 

साल 2019 में है  विवाह के कई शुभ मुहूर्त- 

गौरतलब है कि ऐसी स्थिति में अब आपको अपने बच्चों के विवाह संस्कार के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि नवंबर-दिसंबर 2018 में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है, लेकिन अगले साल यानी 2019 में श्रेष्ठ मुहूर्त की भरमार है.

Share Now

\