दुनियाभर में जवान युवक और लड़कियां इस उम्र में खो रहे हैं अपनी वर्जनिटी
आज का दौर गैजेट्स और कंप्यूटर्स का है, इसलिए आजकल में बच्चे पहले के बच्चों के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट होते हैं. जब इंटरनेट का ज्यादा क्रेज नहीं था, तब बच्चों को सेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी...
आज का दौर गैजेट्स और कंप्यूटर्स का है, इसलिए आजकल के बच्चे पहले के बच्चों के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट होते हैं. जब इंटरनेट का ज्यादा क्रेज नहीं था, तब बच्चों को सेक्स (Sex) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन आज हर एक जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है. कोई भी प्रॉब्लम हो लोग तुरंत गूगल (google) पर उसका हल ढूंढ लेते हैं.
पुराने दौर में बच्चे सेक्स के बारे में कुछ जानते नहीं थे इसलिए सेक्स को लेकर उनकी उत्सुकता कम थी. लेकिन आज के दौर में इंटरनेट पर सेक्स से जुड़ी जानकारी, पोर्न फिल्में (Porn Film) बड़ी ही आसानी से उपलब्ध है, जो सेक्स को लेकर बच्चों की उत्सुकता और बढ़ा देते हैं, जिसकी वजह से वो कम उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी (Virginity) खो देते हैं.
यह भी पढ़ें: Sex Addiction: इस वजह से दिन में 10 बार सेक्स करती है यह महिला, जानें वजह
अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है की वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? लेकिन पहली बार सेक्स करने की औसतन उम्र क्या है इस पर कई सर्वे हो चुके हैं. साल 2018 की शुरुआत में एक ऑनलाइन हेल्थ कंसल्टिंग सर्विस ने यूरोप के और अमेरिका के 500 लोगों के बीच एक सर्वे किया और ये जानने की कोशिश की उन्होंने पहली बार सेक्स कब किया ? इस रिसर्च के बाद पता चला कि लोग अपनी वर्जिनिटी 17 साल में ही खो देते हैं, यानी अडल्ट होने से पहले ही वो अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं.
स्टडी में ये भी खुलासा हुआ है की लड़कियां 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो देतीं हैं, और इसमें शहरों की पढ़ी-लिखी की औसतन संख्या ज्यादा हैं. पुरानी पीढ़ियों के मुकाबले लड़के और लड़कियां कम उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं.