इरेक्शन से चरमोत्कर्ष तक का सुख! जानें विपरीत परिस्थितियों में सेक्स के कुछ स्मार्ट टिप्स!
सेक्स भरपूर आनंद देने वाला पल होता है, इसे मानने से कोई इंकार नहीं कर सकता. लेकिन कभी-कभी प्रदर्शन का दबाव इसे चुनौतीपूर्ण बना देता है. अकसर किसी एक के अनाड़ीपन के कारण स्थिति असहज हो जाती है. हाल ही में इस विषय पर हुए एक शोध में 24 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि सेक्स उन्हें आनंद देने के बजाय असहजता बनाता है.
सेक्स भरपूर आनंद देने वाला पल होता है, इसे मानने से कोई इंकार नहीं कर सकता. लेकिन कभी-कभी प्रदर्शन का दबाव इसे चुनौतीपूर्ण बना देता है. अकसर किसी एक के अनाड़ीपन के कारण स्थिति असहज हो जाती है. हाल ही में इस विषय पर हुए एक शोध में 24 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि सेक्स उन्हें आनंद देने के बजाय असहजता बनाता है. क्योंकि किसी एक पार्टनर के चरमोत्कर्ष पर पहुंचने से पूर्व ही, दूसरा कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि दूसरा उस मूड का पूरा आनंद नहीं उठा पाता. लेकिन आप चाहें तो विपरीत परिस्थितियों में भी सेक्स को मजेदार बना सकते हैं. बस जरूरत है स्थितियों को थोड़ी चतुराई से हैंडल करने की. आइये कुछ ऐसे ही पलों की चर्चा करते हैं.
स्थिति नंबर-1: जब आप मूड में नहीं होते या होतीं.
आप जब अपने पार्टनर के साथ डिनर कर रहे होते हैं, तो आप उनकी आंखों में अपने प्रति छलकता एक अजीब सा आकर्षण महसूस कर रहे होते हैं. आपकी पार्टनर नहीं चाहती कि यह रात कभी खत्म हो. वह इस पल का पूरा आनंद उठाने के लिए व्यग्र है, लेकिन समस्या यह है कि आप उस मूड में नहीं हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ नया सोचिये, जो पार्टनर के साथ-साथ आपको भी खुश रख सके. जरूरी नहीं कि हर आकर्षण का जवाब सेक्स ही होता है. मसलन आप सेक्स के बजाय एक दूसरे की मालिश करें, इस तरह से आपकी अंतरंगता मधुर बन सकती है. लेकिन स्थिति अगर ऐसी हो रही है कि आप किंचित सेक्स करने के मूड में नहीं होते हैं तो आप किसी मनोचिकित्सक अथवा सेक्स विशेषज्ञ से मिलें. हो सकता है, आप हाइपोएक्टिव यौन विकार जैसी बातों से पीड़ित हों. जो यौन गतिविधियों की इच्छा की कमी का कारण होता है. यह भी पढ़े-क्या करें जब सेक्स के दौरान महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में फंस जाए कंडोम?
इससे पहले कि आप चरमोत्कर्ष पर पहुंचे. आपका पार्टनर आपको झटक दे.
अगर आपका पार्टनर आपके स्खलन होने से ठीक पहले आपको झटक कर दूर कर दे तो आपके सेक्सी मूड की ऐसी-तैसी हो जाती है. आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके चरम पर पहुंचने की प्रतीक्षा किये बगैर खुद ठंडा पड़ जाता है, जबकि आपको थोड़ा वक्त चाहिए. ऐसी स्थिति में आप पार्टनर से बात करके कनविंस करने की कोशिश करें कि वह थोड़ा धीमी गति से करे. क्योंकि सेक्स का मजा तभी आता है, जब आप दोनों ही संतुष्ट हों. विश्वास करें आपका पार्टनर आपकी बात अवश्य सुनेगा, क्यों वह आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता है और वह भी सेक्स का पूरा सुख भोगना चाहता है.
आपके पार्टनर के इरेक्शन की समस्या
सेक्स के दौरान इरेक्शन की समस्या आम बात है, इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. ‘जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन’ पुस्तक में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, सेक्स के दौरान शराब का सेवन और गोपनीयता की कमी, इरेक्शन में आई बाधाओं के मुख्य कारण माने जाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में धीमी गति से सेक्स करते हुए आप स्थिति को सामान्य बना सकते हैं. हो सके तो कुछ पल आप घर्षण अथवा मालिश का आनंद लें और महसूस करें कि आपकी पार्टनर को कहां औऱ किस तरह के स्पर्श से ज्यादा आनंद मिल रहा है.
आप अपने आनंददायक पलों को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सुनिश्चित करने की कोशिश करें कि कहीं इससे उऩ्हें किसी तरह की तकलीफ अथवा तो चोट नहीं पहुंच रही है. ध्यान रहे कि आपको सेक्स की पूरी खुशी तभी मिलेगी जब आपका पार्टनर भी उस आनंद को आपकी तरह ही फील कर पा रहा हो.