ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, लाल मिर्च पावडर से होता है यहां अभिषेक, फिर चलना पड़ता है अंगारों पर
भारत में ऐसी अजब-गजब परंपराएं हैं जिन्हें सुनकर सब हैरान हो जाते हैं. भारत में करोड़ों मंदिर हैं और इन मंदिरों की अपनी-अपनी परंपराएं हैं. दक्षिण भारत के तमिलनाडु में एक ऐसा मंदिर है जहां लाल मिर्च से अभिषेक किया जाता है...
भारत में ऐसी अजब-गजब परंपराएं हैं जिन्हें सुनकर सब हैरान हो जाते हैं. भारत में करोड़ों मंदिर हैं और इन मंदिरों की अपनी-अपनी परंपराएं हैं. दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक ऐसा मंदिर है जहां लाल मिर्च से अभिषेक किया जाता है. जी हां ये सुनने में अजीब जरुर है लेकिन ऐसा ही है. वर्ना मुथु मरियम्मन मंदिर (Varna Muthu MariammanTemple) में हर साल 8 दिनों तक एक ऐसा त्योहार मनाया जाता है, जिसमें मिर्च का अभिषेक देखने बढ़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस त्योहार में लोग स्वस्थ रहने की कामना से आते हैं और लाल मिर्च से नहाते हैं.
मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार यहां के सबसे तीन वरिष्ट लोग अपने हाथ में कंगन पहनकर दिन भर व्रत रखते हैं. इसके बाद उनका मुंडन होता है. पुजारी उन्हें देवताओं की तरह बैठाकर उनकी पूजा करते हैं. उनका अलग-अलग सामग्रियों से अभिषेक होता है. इसमें चंदन, कुचले हुए फूल आदि होते हैं. इन सब के बाद मिर्च का अभिषेक होता है. तीनो को मिर्च के लेप से स्नान कराया जाता है लेकिन स्नान से पहले उन्हें मिर्च का लेप खिलाया जाता है.
यह भी पढ़ें: एक ऐसा शापित मंदिर जहां जाने से लोगों को लगता है डर, यहां भूत पिशाचों का है तांडव
इसके बाद आखिर में उन्हें नीम के पानी से स्नान कराकर मंदिर कर अंदर लाया जाता है. यहां उन्हें जलते हुए अंगारों पर चलना होता है. मंदिर में ये परंपरा करीब 85 सालों से निभाई जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि 1930 में हरिश्रीनिवासन नाम के व्यक्ति को स्वयं भगवान ने दर्शन दिए और लोगों को रोगों से दूर रखने के लिए इस परंपरा को निभाने को कहा तबसे ये परंपरा इस मंदिर में निभाई जा रही है.