सावन का आखिरी सोमवार आज, भोलेनाथ की कृपा पाने का खास संयोग; जानिए पूजा का सही तरीका और शुभ मुहूर्त
सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में है और भक्तों के लिए आज यानि 4 अगस्त को आखिरी सावन सोमवार है. इस खास दिन को लेकर देशभर के शिवभक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है.
Last Monday of Sawan: सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में है और भक्तों के लिए आज यानि 4 अगस्त को आखिरी सावन सोमवार है. इस खास दिन को लेकर देशभर के शिवभक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है. माना जाता है कि सावन के सोमवार को की गई पूजा और व्रत का फल कई गुना बढ़कर मिलता है, और अगर वो सोमवार आखिरी हो, तो इसका महत्व और भी ज्यादा हो जाता है. इस साल सावन का आखिरी सोमवार खास बनने जा रहा है क्योंकि इस दिन ब्रह्म योग, इंद्र योग और सार्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं. ऐसे में शिवभक्तों के लिए यह दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत फलदायक माना जा रहा है.
क्या करें इस दिन?
भक्तों को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद घर या मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें. फिर शिवलिंग का गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक करें. साथ ही बेलपत्र, चंदन, अक्षत (चावल), धतूरा, फूल और मिठाई चढ़ाएं.
शिव चालीसा का पाठ करें, सावन सोमवार व्रत कथा सुनें और अंत में घी का दीपक जलाकर आरती करें. पूजा के दौरान भगवान से अगर कोई भूल हो गई हो तो क्षमा याचना जरूर करें.
रुद्राभिषेक का महत्व
इस दिन रुद्राभिषेक करवाना या खुद करना बेहद फलदायी माना जाता है. यह न केवल मानसिक शांति देता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और ग्रह दोष भी शांत करता है. खास तौर पर 108 बेलपत्रों पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं.
शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:20 बजे से 5:02 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 2:00 बजे से 3:36 बजे तक
- अमृत काल: शाम 5:47 बजे से 7:34 बजे तक
इन मुहूर्तों में शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
आध्यात्मिक लाभ
ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सारे पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासतौर पर अविवाहित लड़कियां इस दिन व्रत रखकर अच्छे वर की कामना करती हैं, जबकि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं.
तो अगर आप भी भगवान भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं, तो इस आखिरी सावन सोमवार को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से व्रत और पूजा जरूर करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Latestly.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.