Pitru Paksha 2018: कौए से जुड़े ये 5 संकेत बताते हैं कि जल्द ही खुलने वाली है आपकी किस्मत
मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान कौओं को भोजन कराने से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार के लोगों को आशीर्वाद देते हैं. हालांकि इसी दौरान कौए से जुड़े कुछ ऐसे संकेत भी दिखाई देते हैं, जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है.
हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा से लेकर अश्विन मास की अमावस्या तक लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म करते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, 16 दिनों तक चलने वाले इस श्राद्धपक्ष यानी पितृपक्ष के दौरान हमारे पितर सूक्ष्म रूप में धरती पर आते हैं और अपने परिजनों के साथ रहकर उनके द्वारा किए गए तर्पण और पिंडदान को स्वीकार करते हैं. कहा तो यह भी जाता है कि पितृपक्ष के दौरान हमारे पूर्वज कौए का रूप धारण करके पृथ्वी पर आते हैं, इसलिए इस दौरान कौओं को भोजन कराने का विशेष महत्व बताया जाता है.
मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान कौओं को भोजन कराने से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार के लोगों को आशीर्वाद देते हैं. हालांकि इसी दौरान कौए से जुड़े कुछ ऐसे संकेत भी दिखाई देते हैं, जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं कौए से जुड़े ऐसे ही 5 संकेत, जो बताते हैं कि आपकी किस्मत जल्द ही खुलने वाली है.
1- गाय की पीठ पर बैठा कौआ
पितृपक्ष के दौरान अगर किसी को गाय की पीठ पर बैठा हुआ कौआ दिखाई दे तो इसे बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि अगर कोई कौआ गाय पर बैठकर उसकी पीठ पर अपनी चोंच रगड़ता हुआ दिखाई दे, तो इसका अर्थ है कि माता अन्नपूर्णा आपके ऊपर प्रसन्न हैं और आपके घर में अन्न की कमी नहीं होगी. यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2018: अगर आप भी कर रहे हैं श्राद्धकर्म तो रखें इन बातों का ध्यान
2- सुअर की पीठ पर बैठा कौआ
पितृपक्ष के दौरान सुअर की पीठ पर बैठे हुए कौए का नजर आना आर्थिक लाभ की ओर इशारा करता है. मान्यताओं के अनुसार, सुअर की पीठ पर बैठा कौआ इस बात की ओर इशारा करता है कि धन की देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं और आपको जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने वाला है.
3- वृक्ष या छत पर बैठा कौआ
अगर आपको सुबह के वक्त अपने घर की छत पर या किसी हरे-भरे वृक्ष पर बैठा हुआ कौआ दिखाई दे तो इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. कौए से जुड़ा यह संकेत इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको अचनाक कहीं से धन लाभ होने वाला है.
4- चोंच में फूल-पत्ती लिए कौआ
पितृपक्ष के दौरान अगर आपको अचानक कोई ऐसा कौआ दिख जाए, जिसकी चोंच में फूल या पत्ती हो तो यह संकेत आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इस संकेत का मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी हो सकती है और आपके कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2018: 24 सितंबर से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम
5- अनाज पर बैठा हुआ कौआ
अगर किसी अनाज के ढेर पर बैठा हुआ कौआ आपको दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. कहा जाता है कि अनाज के ढेर पर बैठा हुआ कौआ धन लाभ की ओर इशारा करता है. इसके अलावा अगर कौआ बायीं तरफ से आकर भोजन ग्रहण करता है तो इसका अर्थ है कि आपको यात्रा से जुड़े किसी काम में सफलता मिलने वाली है.