वर्जिनिटी के लिए सर्जरी: लड़कियां क्यों लेती हैं इसका सहारा? जानें इसके साइड इफेक्ट्स और सावधानियां!
शादी के बाद अगर लड़कों को जब पता चलता है कि उसकी पत्नी की वर्जिनिटी पहले ही भंग हो चुकी है, तो शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है. लड़कियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए विज्ञान जो नई तकनीक लेकर आया है, उसके अनुसार जिन लड़कियों की वर्जिनिटी भंग हो चुकी है, चिकित्सक उसकी योनि की सर्जरी कर उसे पूर्ववत बना देता है.
दुनिया का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां लड़कियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई है, बल्कि कई क्षेत्रों में तो लड़कियों (Girls) ने लड़कों (Boys) को काफी पीछे भी छोड़ दिया है. लेकिन पुरुष-प्रधान समाज में आज का युवा सुरक्षित कौमार्य वाली पत्नी (Virgin Wife) की ख्वाहिश रखता है. शादी के बाद अगर उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी की वर्जिनिटी (Virginity) पहले ही भंग हो चुकी है, तो शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है. लड़कियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए विज्ञान जो नई तकनीक लेकर आया है, उसके अनुसार जिन लड़कियों की वर्जिनिटी भंग हो चुकी है, चिकित्सक उसकी योनि की सर्जरी (Surgery For Virginity) कर उसे पूर्ववत बना देता है. इन दिनों इस तरह टेंडेंसी खूब फल-फूल रही है.
क्या है वर्जिनिटी
वर्जिनिटी को हिंदी में कौमार्य कहते हैं. वर्जिनिटी को संभोग से जोड़कर देखा जाता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने शादी से पूर्व सेक्स नहीं किया है वह वर्जिन है. इस बात को लेकर लोगों में तरह की बातें प्रचलित हैं. सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से देखा जाये तो कौमार्य को अविवाहिता महिला की निजी पवित्रता के लिए आवश्यक माना जाता है. लेकिन किसी के साथ सेक्स करना और वर्जिनिटी खोना दो अलग-अलग बातें हैं. कुछ लोगों का मानना है कि महिला के साथ योनि सेक्स करने से वह अपनी वर्जिनिटी खो देती है, जबकि कई बार योनि सेक्स के बजाय ओरल सेक्स या एनल सेक्स करने से भी वर्जिनिटी खत्म हो जाती है. वहीं जो लड़कियां स्पोर्ट्स में भाग लेती हैं तो उससे भी वर्जिनिटी प्रभावित होती है.
योनि सर्जरी की प्रक्रिया
वस्तुतः लड़कियों के वेजाइना में एक बारीक झिल्ली होती है, जिसे हाइमन कहते हैं. जब लड़की पहली बार सेक्स (Sex) करती है तो वह झिल्ली फट जाती है, जिससे रक्त स्त्राव होता है. दिल्ली स्थित एक गायनाकोलॉजिस्ट के अनुसार सर्जरी कराने के लिए लड़कियों को दो घंटे पूर्व क्लीनिक में आकर पेपर वर्क पूरा करना होता है. इसके पश्चात उन्हें जनरल एनेस्थेसिया देकर रिस्टोर किया जाता है. इस प्रक्रिया को हाइमनोप्लास्टी कहा जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में पांच से छह घंटे लगते हैं. कुछ दिनों में योनि अपनी पूर्व स्थिति में आ जाती है. सर्जरी करवाने वाली लड़कियों की औसत आयु 20 से 30 वर्ष होती हैं. इनमें से अधिकांश लड़कियां शारीरिक संबंध में रहती हैं. सर्जरी करवाने के बाद वे कथित रूप से सुरक्षित कौमार्य वाली लड़कियों की श्रेणी में आ जाती हैं.
सेक्सुअल रिलेशन से ही वर्जिनिटी खोना जरूरी नहीं
स्पोर्ट्स गर्ल्स खेलकूद की गतिविधियों के कारण भी अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं. सायकिल चलाने, फुटबाल खेलने, ज्यादा भाग-दौड़ करने, घुड़सवारी आदि के कारण भी लड़कियों का हाइमन डैमेज हो सकता है. लेकिन अकसर ऐसी लड़कियां भी अपनी योनि की सर्जरी करवाने आती हैं. क्योंकि पता नहीं उनका होने वाला पति किस मनोवृत्ति वाला हो.
इसलिए छोटे क्लीनिकों में सर्जरी को प्राथमिकता देती हैं
हाइमनोप्लास्टी करवाकर अपनी वर्जिनिटी पानेवाली ज्यादातर लड़कियां बड़ी क्लीनिक में ऑनलाइन इंक्वायरी करती हैं, जिससे उन्हें मूलभूत फैक्ट्स की जानकारी मिल जाती है कि यह सर्जरी कितनी गंभीर सर्जरी हो सकती है, इसके साइड इफेक्ट्स की क्या संभावनाएं हैं और इस पर खर्च क्या आता है. बड़ी क्लीनिकों में इस तरह की सर्जरी पर 50 से 75 हजार रुपये का खर्च आता है. छोटी क्लीनिकों में तुलनात्मक रूप से कम खर्च आता है. इसके साथ ही यहां ज्यादा पेपरवर्क नहीं रहता और प्राइवेसी भी होती है. इस तरह की सर्जरी 30 से 45 मिनट के भीतर हो जाती है और करीब दो घंटे में लड़की घर जा सकती है. अमूमन सर्जरी करवाने वाली लड़कियां अपनी पहचान छिपाती हैं. वे न तो सही नाम बताती हैं और ना ही सही फोन नंबर. यह भी पढ़ें: दुनियाभर में जवान युवक और लड़कियां इस उम्र में खो रहे हैं अपनी वर्जनिटी
भारत में बढ़ रही है हाइमनोप्लास्टी की टेंडेंसी
एक शोध के अनुसार इस तरह की सर्जरी सिर्फ हाईक्लास की लड़कियां नहीं करवा रही, बल्कि अपर मिडिल और मिडिल क्लास की लड़कियां हाइमनोप्लास्टी में दिलचस्पी ले रही हैं. इस तरह की सर्जरी करनेवाले चिकित्सकों के अनुसार लड़कियां यह सब मजबूरीवश कराती हैं, ताकि उनकी शादी-शुदा जिंदगी सुरक्षित रहे. वर्जिनिटी पाने की यह प्रक्रिया एक प्रकार की प्लास्टिक सर्जरी होती है, जिस पर ज्यादा खर्च नहीं आता और यह सुरक्षित भी होता है. इसलिए भी यह टेंडेंसी भारत में तेजी से बढ़ रही है.
सर्जरी के बाद आपेक्षित सावधानियां
इस प्रक्रिया से जुड़े सर्जनों के अनुसार शादी से आठ या छह हफ़्ते पहले हाइमनोप्लास्टी करवा लेनी चाहिए. सर्जरी के बाद कोई बड़ी दिक्कत नहीं आती लेकिन सर्जरी के बाद साफ-सफाई का विशेष खयाल रखना चाहिए. कम से कम दो सप्ताह तक सेक्स नहीं करना चाहिए ना ही हस्तमैथुन करना चाहिए. टू व्हीलर अथवा साइकिल की सवारी करने से भी बचना चाहिए.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.