हॉट शावर सेक्स के लिए तैयार हैं? क्वारेंटाइन के दौरान पार्टनर के साथ बाथरूम सेक्स को ऐसे बनाएं मजेदार

अगर आप अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नयापन लाना चाहते हैं तो क्वारेंटाइन के समय का भरपूर लाभ उठाएं. सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए आप बाथरूम में हॉट शावर सेक्स ट्राई कर सकते हैं. आप कुछ बातों का ख्याल रखकर पार्टनर के साथ शावर सेक्स को बेहद हॉट और मजेदार बना सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pexels)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक ओर जहां लोगों को परिवार वालों के साथ रहने का ज्यादा समय मिल रहा है तो वहीं कई कपल्स क्वारेंटाइन (Quarantine) में रहकर अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) में प्यार का तड़का लगाने के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. अगर आप एक ही तरह से बेडरूम सेक्स करके ऊब गए हैं और अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नयापन लाना चाहते हैं तो क्वारेंटाइन के समय का भरपूर लाभ उठाएं. सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए आप बाथरूम में हॉट शावर सेक्स (Hot Shower Sex) ट्राई कर सकते हैं. आप कुछ बातों का ख्याल रखकर पार्टनर के साथ शावर सेक्स को बेहद हॉट और कामुक बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप बाथरूम (Bathroom Sex) में शावर सेक्स को मजेदार बना सकते हैं.

1- नॉन स्लिप बाथमैट का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास बाथमैट नहीं है तो एक नॉन स्लिप बाथमैट ले आएं. बाथरूम में सेक्स करते समय आपके पैर न फिसले, इसके लिए एक रबर वाला बाथमैट ले आएं. इससे आप फिसलने के डर के बगैर सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे और क्लाइमेक्स तक पहुंचने की चिंता भी नहीं सताएगी. यह भी पढ़ें: Sex During Lockdown: लॉकडाउन के दौरान सेक्स को बनाएं मजेदार, आजमाएं ये 10 सुपह हॉट टिप्स

2- उत्तेजित होते ही शावर कक्ष में जाएं

बाथरूम में फोरप्ले करना आसान नहीं है, इसलिए फोरप्ले के लिए अपने बेडरूम का इस्तेमाल करें और जब आप सेक्स के लिए पूरी तरह से उत्तेजित हो जाएं तो बाथरूम में जाएं, फिर पार्टनर के साथ शावर के नीचे स्टीमी सेक्स का लुत्फ उठाएं.

3- अपने पैर की स्थिति का रखें ध्यान

जब आपका शरीर ज्यादा गर्म होता है तो आपकी मांसपेशियां शिथिल हो सकती हैं. हालांकि यह बहुत आम बात नहीं है, फिर भी आपको सतर्क रहने की आवश्कता है. बाथरूम में सेक्स के दौरान अपने पैरों की स्थिति का खास ख्याल रखें और यह सुनिश्चित करें कि आपके व पार्टनर के घुटने अधिकतम स्थिरता होने की वजह से लॉक न हो जाए.

4- शावर को अपने पैरों की तरफ रखें

शावर हेड को इस तरह से रखें कि वह आपके और पार्टनर की पीठ, छाती और पैरों की तरफ टकराए. शावर सीधे चेहरे या छाती की तरफ नहीं होना चाहिए. पैरों की तरफ शावर हिट करता है तो इससे अच्छा घर्षण होता है और सेक्स का मजा दोगुना हो जाता है. यह भी पढ़ें: Sex Tips: क्वारेंटाइन के दौरान कैसे पाएं बेस्ट ऑर्गेज्म? हस्तमैथुन करते समय ऐसे करें वाइब्रेटर का इस्तेमाल

5- साबुन का करें इस्तेमाल

शावर सेक्स को मजेदार बनाने के लिए बेहतरीन झागवाला साबून लें. अब साबून को लेकर एक-दूसरे के शरीर को अपना कोमल स्पर्श दें. साबून के झाग से एक-दूसरे के शरीर के साथ खेलें और अंतरंगता को मजेदार बनाएं. साबून और आपका कामुक स्पर्श सेक्स के लिए पार्टनर को उत्तेजित करने में काफी काम आएगा.

सबसे जरूरी बात तो यह है कि सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करना न भूलें. सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें और शावर सेक्स के बाद अपने शरीर और प्राइवेट पार्ट की अच्छी तरह से सफाई करें.

Share Now

\