Masturbation Tips for Women: हस्तमैथुन के दौरान चरम सुख पाने के लिए आजमाएं ये हॉट टिप्स, पोर्न से भी नहीं मिलेंगे आपको ये आइडियाज
लॉकडाउन के दौरान एडल्ट साइट पोर्नहब ने फ्री पोर्न भी शुरु कर दिया है तो इसका फायदा उठाएं और हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन के जरिए चरम सुख पाएं. खासकर अगर आप महिला हैं और स्व उत्तेजना के जरिए मल्टीपल ऑर्गेज्म पाना चाहती हैं तो कुछ हॉट ट्रिक आजमाकर आप इस अनुभव को 10 गुना बेहतर बना सकती हैं.
Masturbation Tips for Women: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस दौरान लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) रहने के लिए कहा जा रहा है. कई लोग अपने पार्टनर के साथ क्वारेंटाउन के समय का लुत्फ उठा रहे हैं तो कई लोगों के लिए क्वारेंटाइन का समय काटना मुश्किल सा लग रहा है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने पार्टनर के साथ क्वारेंटाइन नहीं है, ऐसी स्थिति में पार्टनर के साथ इंटीमेट (Intimate) होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अकेले सेक्स (Sex) को एन्जॉय नहीं कर सकते. बस आपको यह पता होना चाहिए कि आप खुद के सबसे अच्छे सेक्स पार्टनर हैं.
लॉकडाउन के दौरान एडल्ट साइट पोर्नहब (Pornhub) ने फ्री पोर्न (Free Porn) भी शुरु कर दिया है तो इसका फायदा उठाएं और हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन के जरिए चरम सुख पाएं. खासकर अगर आप महिला हैं और स्व उत्तेजना के जरिए मल्टीपल ऑर्गेज्म पाना चाहती हैं तो कुछ हॉट ट्रिक आजमाकर आप इस अनुभव को 10 गुना बेहतर बना सकती हैं. पेश है महिलाओं के लिए हॉट मास्टरबेशन टिप्स, जो आपको पोर्न से भी नहीं मिल पाएंगे.
महिलाओं के लिए हॉट मास्टरबेशन टिप्स
1- मास्टरबेशन के दौरान चरम सुख पाने के लिए ऑर्बिटिंग (Orbiting) एक जबरदस्त ट्रिक है. इस क्लिटोरल प्ले ट्रिक में आपको अपनी उंगलियों का उपयोग सर्कुलर मोशन में भगशेफ के पास करना होता है. क्लिटरीज पर आप अपनी अंगलियों को नंबर 8 के पोजीशन में घूमा सकती हैं. आप इस ट्रिक को वाइब्रेटर की मदद से भी आजमा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Sex Dreams: इंटरकोर्स, मास्टरबेशन और सेक्स से जुड़े अन्य सपनों का क्या होता है मतलब? ऐसे सपने किस बात का देते हैं संकेत
2- मास्टरबेशन के सुपर हॉट टिप्स के तौर पर आप ग्राउंडिंग (Grounding) को भी आजमा सकती हैं. इस ट्रिक में आपको अपने वेजाइना पर अपनी या पार्टनर की हथेली का उपयोग करना होता है. उंगलियों से प्राइवेट पार्ट को तब तक सहलाएं और उसके साथ खेलें, जब तक कि आप ऑर्गेज्म को प्राप्त नहीं कर लेतीं.
3- मास्टबेशन के दौरान जब आप ऑर्गेज्म को प्राप्त करने वाली हों, तभी अपनी टांगों को एक-दूसरे से सटाकर रखें. ऐसा करने से हस्तमैथुन का अधिक प्लेजर मिलता है. इस अवस्था में अत्यधिक उत्तेजना पैदा होती है और मास्टरबेशन का अनुभव काफी बेहतर होता है.
4- हस्तमैथुन करते समय आप अपने सेक्शुअल फैंटसी पर ध्यान केंद्रित करें. दरअसल, हमारा मस्तिष्क सबसे बड़ा ऑर्गन होता है, इसलिए कहा जाता है कि सेक्शुअल एक्ट के दौरान उससे जुड़े फैंटसी पर फोकस करने से प्लेजर ज्यादा मिलता है. यह भी पढ़ें: सेक्स को दिलचस्प कैसे बनाएं? इन तरीकों से लॉकडाउन के दौरान अपने इंटीमेट रिलेशनशिप में लगाएं रोमांस का तड़का
5- क्वारेंटाइन के समय में प्लेजर के साथ-साथ अगर आपको रिलैक्सेशन की भी चाह है तो वॉटर मास्टरबेशन ट्राई कर सकती हैं. पानी में मास्टरबेशन करने से शरीर के साथ-साथ दिमाग भी शांत होता है और इससे मिलने वाले ऑर्गेज्म की बात भी निराली ही होती है.
गौरतलब है कि जिस तरह से सेक्स सेशन को पार्टनर के साथ रोमांचक बनाने के लिए कपल्स नए-नए सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं. वैसे ही मास्टरबेशन के सुपर हॉट टिप्स को आजमाकर इसे भी मजेदार और रोमांचक बनाया जा सकता है.