Does Penis Size Matter: क्या सेक्स के लिए पेनिस साइज रखता है अत्यधिक महत्व? जानें इसके बारे में कैसी है महिलाओं की पसंद
ज्यादातर पुरुषों और महिलाओं का मानना है कि पुरुषों का पेनिस जितना बड़ा होता है, सेक्स का मजा उतना ही ज्यादा आता है. खासकर जो लोग पोर्न देखना पसंद करते हैं वो तो यही कहेंगे कि बिस्तर पर एक महिला को संतुष्ट करने के लिए बड़े पेनिस की आवश्कता होती है. इस मामले में आखिर महिलाओं की पसंद क्या है.
Does Penis Size Matter: यह सवाल अधिकांश पुरुषों (Men) के मन में एक न एक बार तो जरूर आया होगा कि महिलाएं वास्तव में सेक्स (Sex) के लिए किस आकार का पेनिस (Penis) पसंद करती हैं. ज्यादातर पुरुषों और महिलाओं का मानना है कि पुरुषों का पेनिस जितना बड़ा होता है, सेक्स का मजा उतना ही ज्यादा आता है. खासकर जो लोग पोर्न देखना पसंद करते हैं वो तो यही कहेंगे कि बिस्तर पर एक महिला को संतुष्ट करने के लिए बड़े पेनिस (Penis Size) की आवश्कता होती है. Quora पर एक यूजर ने ऐसा ही सवाल उठाते हुए पूछा कि महिलाओं को किस आकार के लिंग पसंद आते हैं. हालांकि बात करें सेक्स लाइफ (Sex Life) की तो सेक्स को लेकर चाहे महिला हो या पुरुष, हर व्यक्ति की इच्छाएं अलग-अलग होती हैं.
सेक्स करने का अंतिम लक्ष्य क्लाइमेक्स तक पहुंचना और सेक्सुअल प्लेजर के सुखद अनुभव को महसूस करना है. सेक्स के दौरान महिलाओं को संतुष्ट करने के लिए हमेशा बड़े लिंग की आवश्यकता नहीं होती है. औसत आकार के पेनिस वाला पुरुष भी अपनी महिला साथी को बिस्तर पर संतुष्ट कर सकता है. यह भी पढ़ें: Olive Oil As Lube: क्या ऑलिव ऑयल का ल्यूब्रिकेंट के तौर पर किया जा सकता है इस्तेमाल? जानें ल्यूब के अन्य प्राकृतिक विकल्पों के बारे में
दरअसल, अच्छे सेक्स के लिए बेहतरीन फोरप्ले की बहुत जरूरत होती है. फोरप्ले से कपल्स एक-दूसरे को सेक्स के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर कामोत्तेजित कर सकते हैं और सेक्स के अनुभव को सुखद बना सकते हैं, इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पेनिस का साइज बड़ा है या छोटा.
हालांकि कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां पुरुषों के पेनिस को छोटा साइज उनकी सेक्स लाइफ में बाधक बना हो. बता दें कि जब पेनिट्रेशन सही तरीके से नहीं किया जाता है तो इससे मुमकिन है कि आपके साथी को सेक्स में संतुष्टि न मिले. अगर ऐसा बार-बार होता रहे तो यह सेक्स लाइफ के लिए निराशाजनक हो सकता है. इससे निपटने के लिए आप क्लिटोरल उत्तेजना की कोशिश कर सकते हैं और अपनी पार्टनर को शानदार ऑर्गेज्म दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Masturbation Positions for Women: मल्टीपल ऑर्गेज्म के लिए मास्टरबेशन के दौरान महिलाएं आजमाएं ये 5 हॉट सोलो सेक्स पोज
बहरहाल, ईमानदारी से अगर कहा जाए तो पुरुषों के पेनिस का कोई आदर्श आकार नहीं है. पुरुषों के पेनिस छोटे-बड़े, औसत आकार के हो सकते हैं, लेकिन अगर आप सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर को संतुष्ट करने में सक्षम हैं तो इसके लिए पेनिस का साइज बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है.