अजब देश की गजब परंपरा, यहां हर साल होती है इंसान के लिंग की पूजा

जापान के इस त्योहार को Tagata Shrine के नाम से जापान में जाना जाता है. इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं और फिर उसके बाद लड़की से लिंग का एक आकर तैयार करते हैं, जिसका वजन तकरीबन 280 किलों के करीब होता है

फाइल फोटो

पृथ्वी विशालकाय है. यहां कई प्रकार के लोग रहते हैं. कई देश है और वहां के जुड़े कुछ अनोखी परंपरा भी हैं. वैसे आपने कई प्रकार अलग-अलग फेस्टिवल के बारे में सुना होगा कुछ देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे फेस्टिवल के बारे में सुना है जहां पर इंसान के लिंग (penis) की पूजा होती है. अगर आपको हैरानी हो रही है तो जान लें यह बिल्कुल सच है. एक ऐसा भी देश है जहां पर इंसान के पेनिस की पूजा होती है.

लिंग की पूजा (penis festival) वाला फेस्टिवल जापान (Japan) में मनाया जाता है. वैसे तो जापान अपनी संपन्नता टेक्नोलॉजी और कर्मठता के बारे में प्रसिद्ध है. लेकिन यहां होने वाले लिंग फेस्टिवल की चर्चा भी काफी है. हर साल जापान में 15 मार्च के दिन पुरुष के लिंग की पूजा करने के लिये भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां शामिल होते हैं और इस समारोह का हिस्सा बनते हैं.

यह भी पढ़ें:- ये महिला गोद लिए बच्चे के साथ करती थी सेक्स, 6 साल की हुई सजा, जानें पूरी कहानी

ऐसे मनाते हैं लिंग फेस्टिवल

जापान के इस त्योहार को Kanamara festival के नाम से जापान में जाना जाता है. इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं और फिर उसके बाद लड़की से लिंग का एक आकर तैयार करते हैं, जिसका वजन तकरीबन 280 किलों के करीब होता है. इस लिंग बनाने के बाद उसे पूरे शहर में घुमाया जाता है. जिसके बाद उसे मंदिर में स्थापति करते हैं और पिछले साल बनाया गया लिंग का विसर्जन कर देते हैं. बता दें कि इस दौरान बड़े से लेकर बूढ़े तक सभी बनते हैं इसका हिस्सा.

Share Now

\