Patriot Day 2020 Quotes And HD Images: अमेरिका (America) में हुए 9/11 आतंकी हमले (9/11 Terrorist Attack) की आज 19वीं बरसी है. साल 2001 में अलकायदा के करीब 19 आतंकियों ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center), पेंटागन और पेंसिलवेनिया में एक साथ आतंकी हमले (Terrorist Attack) को अंजाम दिया था. आज से ठीक 19 साल पहले दुनिया के सबसे ताकतवर देश में आतंकियों ने ऐसी तबाही मचाई थी, जिसे दुनिया आज तक नहीं भूला सकी है. इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने 4 पैसेंजर एयरक्राफ्ट हाइजैक किए थे, आतंकियों ने 2 यात्री विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर में घुसा दिए थे, तीसरे विमान से पेंटागन और चौथे विमान से पेंसिलवेनिया को निशाना बनाया था. इस हमले में 2996 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें करीब 57 देशों के लोग शामिल थे और अमेरिका के इतिहास में इस आतंकी हमले के दौरान महज 2 घंटे में पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई थी.
आज अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले की 19वीं बरसी है और 9/11 के हमले के उस दर्दनाक मंजर को याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. इस हमले में मारे गए लोगों को आज सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया याद कर रही है. आप भी इन भावनात्मक संदेशों, कोट्स, एचडी इमेज के जरिए इस आतंकी हमले के पीड़ितों का याद कर सकते हैं.
1- 9/11 आतंकी हमले की बरसी
2- 9/11 आतंकी हमले की बरसी
3- 9/11 आतंकी हमले की बरसी
4- 9/11 आतंकी हमले की बरसी
5- 9/11 आतंकी हमले की बरसी
बताया जाता है कि इस हमले के पीछे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था और उसे सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए आतंकी हमले के बाद फिर से ग्राउंड जीरो पर 104 मंजिला नई इमारत का निर्माण किया गया. नई इमारत में पुराने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की याद बनाए रखने के लिए स्मारक और संग्रहालय को भी जगह दी गई है, जहां इस हमले से जुड़ी यादों को संजोकर रखा गया है.