अलविदा 2024! 2025 का स्वागत; जानें दुनिया में सबसे पहले कहां होता है नए साल का स्वागत? भारत से पहले शुरू हो जाता है इन देशों में जश्न

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में नया साल सबसे पहले आता है. क्यों कि, दुनिया अलग-अलग टाइम जोन में बंटी है, इसलिए बहुत से देश भारत से पहले और बाद में कई देश नए साल में कदम रखेंगे.

Representational Image | Pixabay

New Year 2025: नए साल 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. हर किसी को 31 दिसंबर की आधी रात का बेसब्री से इंतजार है. भारत में नए साल के इंतजार के लिए कुछ घंटे बाकि हैं वहीं कुछ देश ऐसे हैं जो भारत सहित दुनिया भर के कई देशों से काफी घंटों पहले ही नए साल का स्वागत कर लेते हैं. क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में नया साल सबसे पहले आता है. क्यों कि, दुनिया अलग-अलग टाइम जोन में बंटी है, इसलिए बहुत से देश भारत से पहले और बाद में कई देश नए साल में कदम रखेंगे. 2025 का स्वागत करने वाला पहला देश है किरिबाती रिपब्लिक का क्रिसमस द्वीप (किरीटीमाटी) बना.

Hindu New Year 2025: कब मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष 2025? जानें हिंदू संवत्सर और ग्रेगोरियन कैलेंडर में अंतर तथा हिंदू नववर्ष का इतिहास?

दुनिया में नए साल का जश्न सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप में मनाया जाता है. इसे क्रिसमस द्वीप के रूप में भी जाना जाता है. यह प्रशांत महासागर का एटोल और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है. यानी भारत में जब दोपहर के 3.30 बजते हैं तब यहां पर रात के 12 बजते हैं और नया दिन शुरू हो जाता है.

किन किन देशों में सबसे पहले आता है नया साल

किरिटिमाटी, जिसे क्रिसमस आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है, हर साल नए साल का सबसे पहले स्वागत करता है. यह द्वीप भारतीय समयानुसार (IST) दोपहर 3:30 बजे नए साल में प्रवेश करता है. इस समय, जब दुनिया के अधिकांश हिस्से अभी 2024 के अंतिम दिन का आनंद ले रहे होते हैं, किरिबाती के लोग पहले से ही 2025 का जश्न मना रहे होते हैं.

हाउलैंड द्वीप और बेकर द्वीप पर सबसे आखिरी में नया साल आता है. यहां भारतीय समयानुसार 1 जनवरी शाम 05:30 बजे नए साल की शुरुआत होती है.

Share Now

\