National Parents Day 2021: कब शुरुआत हुई पैरेंट्स डे की? जानें क्यों मानते हैं माता-पिता को ईश्वर तुल्य? कैसे मनाये पैरेंट्स डे?
कितना दुर्लभ संयोग है कि गुरु पूर्णिमा के अगले ही दिन हम पैरेंट्स डे मना रहे हैं. दुर्लभ संयोग इसलिए कि किसी भी बच्चे के प्रथम गुरु उसके पैरेंट्स यानी माता-पिता ही होते हैं. राष्ट्रीय माता-पिता दिवस प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के चौथे रविवार के दिन मनाया जाता है.
कितना दुर्लभ संयोग है कि गुरु पूर्णिमा के अगले ही दिन हम पैरेंट्स डे मना रहे हैं. दुर्लभ संयोग इसलिए कि किसी भी बच्चे के प्रथम गुरु उसके पैरेंट्स यानी माता-पिता ही होते हैं. राष्ट्रीय माता-पिता दिवस प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के चौथे रविवार के दिन मनाया जाता है. इस दिन हम अपने जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले माता-पिता का सम्मान करते हैं. आइये जानें इस दिवस विशेष की शुरुआत कब और कैसे हुई है. तथा किसी बच्चे के जीवन में माता-पिता की क्या अहमियत होती है.
पैरेंट्स डे का महात्म्य!
माता-पिता के महात्म्य पर संस्कृत में एक प्रचलित श्लोक है,
‘मातृ देवो: भव: पितृ देवो: भव:’ ‘आचार्य देवो: भव:’
यानी माँ, पिता और गुरु तीनों ही देव समान पूज्यनीय हैं. माता-पिता की महत्ता पर चाणक्य ने भी लिखा है, हर माता पिता अपनी संतान को योग्य और कुशल बनाने की हर संभव कोशिश करती है. इसके लिए वे कठोर परिश्रम करते हैं. संतान के बेहतर भविष्य के लिए वे अपनी सारी खुशियों का त्याग कर देते हैं. भारतीय इतिहास में भी माता-पिता की महत्ता के सैकड़ों उदाहरण मिलेंगे. इस दिवस विशेष पर माता-पिता से संबंधित तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, लेकिन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी को देखते हुए लोग अपने माता-पिता को घर में ही गिफ्ट देकर उनका सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: National Parents’ Day 2021 Messages: हैप्पी नेशनल पेरेंट्स डे! अपने माता-पिता के साथ शेयर करें ये WhatsApp Status, Quotes, Facebook Greetings और GIF Images
इस तरह सेलीब्रेट कर सकते हैं पैरेंट्स डे को
एक उम्र के बाद माता-पिता बच्चों पर निर्भर हो जाते हैं. यही वह समय है जब हर संतान को अपने माता-पिता के त्याग और समर्पण के बदले प्यार और सम्मान देना चाहिए. माता-पिता अपनी संतान से केवल प्यार और सम्मान चाहते हैं. हमें चाहिए कि दिवस विशेष पर ही नहीं बल्कि हर दिन उनके साथ कुछ समय बितायें. अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर उन्हें पार्क ले जायें. तीर्थ स्थलों में ले जायें. ध्यान रखिये माता-पिता का आशीर्वाद ईश्वर के वरदान से ज्यादा प्रभावशाली होता है. कोशिश करें उनके मान-सम्मान को किंचित ठेस न पहुंचने पाये.
किस देश में कब-कब मनाया जाता है पैरेंट्स डे?
अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1994 में नेशनल पैरेंट्स डे की शुरुआत की, जब उन्होंने कानून में कांग्रेस के इस प्रस्ताव (36 USC 135) पर हस्ताक्षर किए और रिपब्लिकन सीनेटर ट्रेंट लॉट ने बिल पेश किया. इसके बाद से ही अमेरिका और भारत में जुलाई के चौथे सप्ताह में पैरेंट्स डे मनाने की शुरुआत हुई. दक्षिण कोरिया में प्रत्येक वर्ष 8 मई को मातृ एवं पितृ दिवस के बजाय पेरेंट्स डे मनाया जाता है. वियतनाम में 7 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है. फिलीपींस में दिसंबर के पहले सोमवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है, जबकि रूस और श्रीलंका में प्रत्येक वर्ष 1 जून को 'ग्लोबल पेरेंट्स डे' मनाया जाता है.