Karwa Chauth 2019 Moon Time: इस करवा चौथ शुभ संयोंग में निकलेगा चांद, जानें समय और पूजा मुहूर्त

कल 17 अक्टूबर को पुरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार का सुहागिन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. करवा चौथ उनके लिए बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन वो पाने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह त्योहार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में धूम धाम से मनाया जाता है.

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

Karwa Chauth 2019 Moon Time: कल 17 अक्टूबर को पुरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth 2019 ) का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार का सुहागिन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. करवा चौथ उनके लिए बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह त्योहार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में धूम धाम से मनाया जाता है. करवा चौथ के व्रत में जब तक चांद नहीं निकलता तब तक महिलाएं व्रत का पारण नहीं कर सकती है. इस दिन सभी महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार करती हैं. इस बार का करवा चौथ बहुत ही शुभ संयोग लेकर आया है. जिन सुहागिन महिलाओं का पहला करवा चौथ हैं उनके लिए तो डबल ख़ुशी की बात है क्योंकि उन्हें पहले ही व्रत में दुर्लभ संयोग का फल प्राप्त होगा.

इस साल चांद गुडलक लेकर आ रहे हैं. ये शुभ संयोग 70 साल बाद आया है. करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि को पड़ता है. इसे संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं, यानी संकटों को दूर करने वाली चतुर्थी. इस वर्ष करवा चौथ के दिन चांद रोहणी नक्षत्र में उदित होंगे. रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा की सबसे प्रिय पत्नी है. इसलिए जब चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होते हैं तो अत्यंत शुभ फलदायी होते हैं.

चांद निकलने लका समय:

रात 8 बजकर 16 मिनट पर चांद निकलेगा.

पूजा मुहूर्त:

शाम 5 बजकर 50 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019: करवा चौथ का व्रत करते समय इन बातों का रखें ध्यान! तभी होंगे मनोरथ पूरे!

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं शाम को शिव सहित उनके पूरे परिवार की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा माता यानी पार्वती की कथा सुने बिना ये व्रत अधूरा होता है क्योंकि माता पार्वती को अखण्ड सौभाग्यवती माना जाता है. इसलिए माता पार्वती की पूजा आराधना कर महिलाएं उनका आशीर्वाद लेती है. माता की कथा सुनने के बाद चांद को चलनी में देखकर पति के हाथ से पानी ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है.

Share Now

\