Brazilian Butt Lift Surgery Risks: हॉट फिगर के लिए मॉडल्स करवा रही हैं BBL, जानें क्यों सबसे खतरनाक है ये सर्जरी
BBL सर्जरी में शरीर के किसी हिस्से से वसा निकालकर बट में इंजेक्ट किया जाता है. लेकिन अगर फैट गलत जगह या गहरी स्तर पर इंजेक्ट हो जाए, तो यह फैट एम्बोलिज्म का कारण बन सकता है.
खूबसूरती का कोई निश्चित मापदंड नहीं है, यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है. कुछ के लिए खूबसूरती आत्मविश्वास से भरी मुस्कान होती है, तो कुछ के लिए यह आकर्षक और परफेक्ट बॉडी शेप की तलाश. लेकिन आजकल ग्लैमर की दुनिया में एक 'परफेक्ट फिगर' का खास मानक बना दिया गया है, जिसे पाने के लिए लोग कई बार अपने स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल देते हैं.
इसी मापदंड को पाने के लिए BBL (ब्राजीलियन बट लिफ्ट) सर्जरी का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. इस सर्जरी में शरीर के किसी अन्य हिस्से से फैट निकालकर उसे हिप्स में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि उसे और आकर्षक बनाया जा सके. हालांकि, यह सर्जरी जितनी लोकप्रिय हो रही है, उतनी ही खतरनाक भी है.
हाल ही में ब्रिटेन की 26 वर्षीय डेमी एगोग्लिया की मौत ने BBL सर्जरी के खतरों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. डेमी ने सस्ती सर्जरी कराने के लिए तुर्की जाने का फैसला किया था, लेकिन यह उनका आखिरी फैसला साबित हुआ. खराब सर्जरी और लापरवाह देखभाल के कारण उनकी जान चली गई.
BBL सर्जरी के खतरें
डॉ. लॉरेंस कनिंघम के अनुसार, BBL सर्जरी में शरीर के किसी हिस्से से वसा निकालकर बट में इंजेक्ट किया जाता है. लेकिन अगर फैट गलत जगह या गहरी स्तर पर इंजेक्ट हो जाए, तो यह फैट एम्बोलिज्म का कारण बन सकता है. फैट एम्बोलिज्म वह स्थिति होती है जब फैट ब्लडस्ट्रीम में पहुंचकर नसों को ब्लॉक कर देता है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाती है, और यह स्थिति जानलेवा हो सकती है.
यह सर्जरी अक्सर उन डॉक्टरों द्वारा की जाती है जिनके पास पर्याप्त अनुभव या योग्यताएं नहीं होतीं, जिससे सर्जरी के दौरान जोखिम और बढ़ जाता है.
4000 में 1 की मौत, खतरनाक सर्जरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर 4000 BBL सर्जरी में से एक मौत होती है. यही कारण है कि इसे दुनिया की सबसे खतरनाक कॉस्मेटिक सर्जरी माना जाता है. बावजूद इसके, इसकी मांग हर साल 20% बढ़ रही है क्योंकि लोग ग्लैमरस फिगर के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते.
BBL का ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?
BBL सर्जरी की शुरुआत 1960 के दशक में ब्राजील के सर्जन इवो पितांगी ने की थी. हालांकि, यह सर्जरी 2010 के दशक में लोकप्रिय हुई, जब किम कार्दशियन और निकी मिनाज जैसी ग्लैमरस हस्तियों के फिगर को आदर्श माना जाने लगा. इनके आकर्षक हिप्स और स्लिम फिगर ने पूरी दुनिया में इस सर्जरी की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.
जहां एक तरफ BBL सर्जरी से लोग अपनी बॉडी शेप को आकर्षक बनाने के लिए इसे करवाने की चाहत रखते हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके खतरों को नज़रअंदाज करना बेहद गंभीर हो सकता है. यह जरूरी है कि लोग किसी भी प्रकार की सर्जरी से पहले उसके जोखिमों और संभावित परिणामों को समझें और केवल योग्य और अनुभवी डॉक्टर से ही इसका इलाज करवाएं.