Mobile Vastu Tips: कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल किस दशा दिशा में रखें कि करियर को सही ग्रोथ मिले!

कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुई प्रवृत्ति आज भी कायम है. आज भी बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉर्म होम की सुविधाएं दे रखी हैं. इससे कंपनियों को तो वित्तीय मुनाफा हो ही रहा है.

Photo Credits: X

कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुई प्रवृत्ति आज भी कायम है. आज भी बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉर्म होम की सुविधाएं दे रखी हैं. इससे कंपनियों को तो वित्तीय मुनाफा हो ही रहा है. कर्मचारी भी ऑफिस की भागदौड़ से बचने के लिए घर से ही काम करना मुनासिब समझते हैं. ऐसे में यह देखना जरूरी है कि आप जिस दिशा दशा में कम्प्यूटर टेबल, कुर्सी, मोबाइल अथवा लैपटॉप आदि रखते हैं, वह आपके करियर के लिए मुनासिब है या नहीं. आइये इससे संबंधित कुछ वास्तु टिप्स पर नजर डालें.. यह भी पढ़ें : National Science Day 2024: क्या है ‘रमन इफेक्ट’? जानें इसका इतिहास एवं 28 फरवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस?

* वास्तु के अनुसार आप अगर अपने घर का ऑफिस उत्तर-पूर्व या उत्तर- पश्चिम दिशा में रखें, तो वैदिक साहित्य के मुताबिक यह व्यवस्था आपको वित्तीय लाभ दिला सकता है, इससे आपके व्यवसाय अथवा करियर में भाग्योदय हो सकता है.

* वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा कुबेर, (जिन्हें धन का स्वामी माना जाता है) की दिशा है, इसलिए अपना कम्प्यूटर टेबल कमरे में उत्तर दिशा में रखें, इस दिशा में कार्य करने से कार्यों में निरंतर सफलता मिलेगी.

* अगर घर की डिजाइन के अनुसार उत्तर दिशा में उपयुक्त जगह नहीं उपलब्ध हो रहा है तो पूर्व की दिशा में भी कम्प्यूटर रख सकते हैं. यह भगवान भास्कर की दिशा कही जाती है, इस दिशा में कार्य करने से आय के साथ-साथ करियर ग्रोथ और प्रसिद्धि प्राप्त होती है.

* वैदिक शास्त्र के अनुसार दफ्तर के काम के लिए कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप दक्षिण-पूर्व का कोना बेहतर होता है, वहीं पढ़ाई करने वालों के लिए कंप्यूटर अथवा लैपटॉप रखने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम रखने से सफलता की संभावना ज्यादा रहती हैं. लेकिन इसके लिए ध्यान दें कि कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो.

* बिजली से संबंधित किसी भी उपकरण के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे बेहतर है. विशेष रूप से इस दिशा में पानी या हवा का स्रोत नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह दिशा पानी और हवा के तत्वों के विपरीत है. इस दोष के कारण आर्थिक नुकसान और कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं.

इस बात का भी ध्यान रखें

- कंप्यूटर टेबल हमेशा अव्यवस्थाओं से मुक्त होना चाहिए

- कंप्यूटर टेबल के ऊपर कोई बीम नहीं होनी चाहिए.

- कंप्यूटर टेबल के ऊपर कोई गर्डर नहीं होना चाहिए.

- कंप्यूटर टेबल का डिज़ाइन आयताकार होना चाहिए.

- कम्प्यूटर टेबल अच्छी तरह पॉलिश होनी चाहिए.

- नियमित आकार, गोल किनारों या बहुत नुकीले कोने वाली कंप्यूटर टेबल रखने से बचें.

Share Now

\