Karwa Chauth Messages 2021: करवा चौथ पर ये हिंदी मैसेजेस HD Wallpapers और GIF Greetings के जरिये भेजकर दें बधाई
करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) हिंदू महिलाओं द्वारा कार्तिक महीने में पूर्णिमा (पूर्णिमा) के चौथे दिन मनाया जाने वाला त्योहार है. इस अवसर पर, विवाहित महिलाएं, विशेष रूप से उत्तर भारत में अपने पति की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं. करवा चौथ 24 अक्टूबर 2021 को पड़ रहा है....
Karwa Chauth Messages 2021: करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) हिंदू महिलाओं द्वारा कार्तिक महीने में पूर्णिमा (पूर्णिमा) के चौथे दिन मनाया जाने वाला त्योहार है. इस अवसर पर, विवाहित महिलाएं, विशेष रूप से उत्तर भारत में अपने पति की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं. करवा चौथ 24 अक्टूबर 2021 को पड़ रहा है. करवा चौथ 2021 चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 3:01 बजे शुरू होगी और 25 अक्टूबर को सुबह 5:43 बजे समाप्त होगी. करवा चौथ 2021 उपवास का समय 24 अक्टूबर को सुबह 6:27 बजे से रात 8:07 बजे तक है. करवा चौथ 2021 पूजा मुहूर्त: शाम 5:43 बजे से शाम 6:59 बजे के बीच है. यह भी पढ़ें: Happy Karwa Chauth Wishes 2021: करवा चौथ पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers, GIF Greetings के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
महिलाएं कुछ दिन पहले से ही करवा चौथ की तैयारी शुरू कर देती हैं, जिसमें श्रंगार (श्रंगार), गहने, और पूजा की वस्तुएं जैसे करवा दीपक, मेंहदी और सजाई गई पूजा थाली की खरीद शुरू कर दी जाती हैं. करवा चौथ के अवसर पर, उपवास करने वाली महिलाएं अपना सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए करवा चौथ के विशेष कपड़े जैसे पारंपरिक साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं. कुछ क्षेत्रों में महिलाएं अपने राज्यों के पारंपरिक परिधान पहनती हैं. करवा चौथ का उपवास भोर से शुरू होता है. व्रत रखने वाली महिलाएं दिन में भोजन नहीं करती हैं. हिंदू पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर व्रत के साथ कई तरह के अनुष्ठान करती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं, पति, दोस्त और सहेलियां एक दूसरे को WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Messages और HD Wallpapers भेजकर शुभकामनाएं देती हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज और मैसेजेस भेजकर करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं.
1. दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
2. करवाचौथ का पावन व्रत
पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
3. अपने हाथों में चूड़ियां सजाए,
माथे पे अपने सिंदूर लगाए,
निकले हर सुहागन चांद के इंतज़ार में,
रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
4. उम्र तुझे मेरी भी लग जाए,
काश तेरी सांसे मुझमे बस जाए,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
5. मेहंदी रचा लिया है,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चांद भी निकल आया है
करवा चौथ की शुभकामनाएं
उपवास के पारंपरिक पालन में व्रत करने वाली महिला आमतौर पर घर का कोई काम नहीं करती है. महिलाएं खुद को और एक-दूसरे को मेहंदी और दूसरे कॉस्मेटिक्स लगाती हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने में दिन बीतता है. कुछ क्षेत्रों में, चूड़ियों, रिबन, घर की बनी कैंडी, सौंदर्य प्रसाधन और छोटे कपड़े की वस्तुओं से भरे चित्रित मिट्टी के बर्तनों को देने और बदलने की प्रथा है. शाम को, एक सामुदायिक महिला-केवल समारोह आयोजित किया जाता है और (कुछ क्षेत्रों में) अपनी शादी के कपड़े में पूरी तरह से तैयार होते हैं.
करवा चौथ के दिन महिलाएं अक्सर लाल, गोल्डन या नारंगी रंग के कपड़े पहनती हैं, जिन्हें शुभ रंग माना जाता है. उत्तर प्रदेश में महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनती हैं. उपवास रखने वाली महिलाएं अपनी पूजा की थालियों के साथ एक घेरे में बैठती हैं. इस दौरान करवा माता की कथा सुनती हैं.