जन्माष्टमी 2018: माखन चोर कान्हा के जन्मदिन पर इन प्यार भरे संदेश को भेजकर करें विश
सबके प्रिय माखन चोर कान्हा का जन्मदिन रविवार को पूरे भारत में मनाया जाएगा. शास्त्रों को मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अवतार लिया था. इसके ठीक एक दिन बाद सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया के रूप में मनाता है.
मुंबई: सबके प्रिय माखन चोर कान्हा का जन्मदिन रविवार को पूरे भारत में मनाया जाएगा. शास्त्रों को मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अवतार लिया था. इसके ठीक एक दिन बाद सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया के रूप में मनाता है. इस त्योहार को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेश में भी मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए कृष्ण रुप में जन्म लिया, जिसके बाद जन्माष्टमी मनाई जाने लगी. इस पावन अवसर पर आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भगवान कृष्ण के यह खूबसूरत मैसेज फोटो सहित भेजकर इस खास दिन को विश करें.
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,
राधा-रमण हरी गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,
जय-जय श्याम राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा
आप पर और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे!!!
जय श्री कृष्ण
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया!!!
हैप्पी जन्माष्टमी.
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्माष्टमी!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आप सभी को शुभकामनाएं.
गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
ओ मेरे मुरारी मेरा और सहारा कोई नहीं,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गाएं,
मिलकर सब हम जश्न मनाएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.