मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इस दिन होगी, जानिए शादी का पूरा प्लान
वही खबरे हैं कि ईशा अंबनी और आनंद पीरामल की इटली में सगाई के बाद उदयपुर में प्री वेडिंग पार्टी होगी. मीडिया में चल रहे खबरों के मुताबिक आकाश अंबानी की शादी से पहले ईशा अंबानी की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को सकती है.
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी से जुड़ी नई खबर फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है. इनमें बताया गया है कि सगाई, शादी की रस्में कब और कहां होंगी. अंबानी की लाडली ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल को 21 सितंबर को इटली में सगाई की अंगूठी पहनायेंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी दिसंबर में होगी. लेकिन, इटली में इसके लिए बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है. इसके लिए अंबानी परिवार के रिश्तेदारों, दोस्तों और बिजनेस पार्टनर्स को इन्विटेशन कार्ड भेजे जा चुके हैं.
वही खबरे हैं कि ईशा अंबनी और आनंद पीरामल की इटली में सगाई के बाद उदयपुर में प्री वेडिंग पार्टी होगी. मीडिया में चल रहे खबरों के मुताबिक आकाश अंबानी की शादी से पहले ईशा अंबानी की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को सकती है. वहीं माना जा रहा है कि 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की जाएगी. यह भी पढ़े-अंबानी परिवार में होगी एक और शादी! अजय पिरामल के बेटे आनंद ने किया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को प्रपोज
इससे पहले 13 सितंबर को ईशा अंबानी ने अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की है. ईशा अंबानी ने जून में ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल से मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री पूरी की थी. इसको लेकर ही 13 सितंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें डिग्री सौंपी गई. इस मौके पर ईशा अंबानी का पूरा परिवार वहां मौजूद था. साथ ही उनके मंगेतर आनंद पीरामल भी वहां पहुंचे थे.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पार्टी 8 मई को मुंबई के एंटीलिया (मुकेश अंबानी का घर) में हुई थी. पार्टी में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर सचिन तेंदुलकर सहित तमाम नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
मुकेश अंबानी की अकेली बेटी ईशा का जन्म 1991 में हुआ था. ईशा और आकाश ट्विंस हैं. ईशा एक सफल बिजनेस विमेन है. ईशा रिलायंस की टेलीकॉम और रिटेल कंपनियों की डायरेक्टर हैं. ईशा ने अपनी पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद साल 2013 में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया.
वहीँ आनंद पीरामल यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से अर्थशास्त्र में स्नातक है और हावर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. हाल ही में आनंद ने पीरामल ई-स्वास्थ्य, पीरामल रिएल्टी नाम से डो स्टार्टअप शुरु किए हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आनंद पीरामल ने बताया था कि वह मुकेश अंबानी द्वारा प्रेरित किए जाने पर ही बिजनेसमैन बने हैं.
बता दें कि ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक-दूसरे को चार दशक से जानते हैं.