भारतीय शादीशुदा महिलाओं को लेकर हुआ सर्वे, शादी के बाहर SEX करने में औरते हैं पुरुषों से आगे

लोग अब सेक्स को अपनी जरूरत मानने लगे हैं और हाल ही में हुए कुछ सर्वे ये बताते हैं कि लोग अपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए शादी के बाद भी बेवफाई करने से नहीं चूक रहे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

भारत में सेक्स या शारीरिक अंतरंगता से जुड़ी बातों को करने में अभी भी संकोच किया जाता है. यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर खुलकर बात नहीं की जाती. हालांकि समय के साथ-साथ अब लोगों की सोच भी बदलती जा रही है. लोग अब सेक्स को अपनी जरूरत मानने लगे हैं और हाल ही में हुए कुछ सर्वे ये बताते हैं कि लोग अपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए शादी के बाद भी बेवफाई करने से नहीं चूक रहे. ग्लोबल एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग एप ग्लीडन के एक सर्वे ने कुछ चौंकाने वाली बातें सामने रखी हैं. इस रिसर्च के मुताबिक, 43% पुरुषों की तुलना में 53% भारतीय पत्नियों ने माना है कि उनका शादी के बाहर भी दूसरे मर्दों के संग अंतरंग संबंध है.

ग्लीडन के मार्केंटिग डायरेक्टर ने कहा- '' भारतीय महिलाएं बेवफाई को लेकर अब खुले विचारों वाली हो गई हैं. खासकर तब जब उसमें रोमांस शामिल होता है. '' यह ऑनलाइन सर्वे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों के 1500 लोगों के साथ किया गया था. इस सर्वे में पता चला कि शादीशुदा भारतीय पुरुषों की अपेक्षा शादीशुदा भारतीय महिलाएं ज्यादा शादी के बाहर शारीरिक संबंध बनाती हैं. इस अध्ययन के मुताबिक, 40% शादीशुदा महिलाएं दूसरे मर्दों के साथ रेग्युलर सेक्स करती हैं, जबकि पुरुषों में यह संख्या 26% ही है.

भारत के करीब 50% शादीशुदा लोगों ने माना कि उन्होंने अपने पति या पत्नी के अलावा भी दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. 48% भारतीयों को मानना है कि एक समय पर दो लोगों से प्यार किया जा सकता है. वहीं 46% लोगों ने माना कि प्यार में होते हुए भी उसके साथ चीट किया जा सकता है. यही वजह है कि अफेयर के बारे में पता चलने पर भी ज्यादातर भारतीय अपने पार्टनर को माफ करने में यकीन रखते हैं. 37% लोगों का कहना था कि बेवफाई का पता लगने के बाद भी वो बिना कुछ सोचे-समझे अपने पार्टनर को माफ कर देंगे और यही उम्मीद वो अपने पार्टनर से भी करते हैं. वहीं 40% लोगों का कहना था कि धोखा मिलने पर माफ करना उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

Share Now

\