अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो बरसने वाली है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, मालामाल बनने के हैं संयोग!

सपने हर कोई देखता है. ज्यादातर सपने हम रोजमर्रा के कामों में व्यस्त होने के कारण भूल जाते हैं, लेकिन बहुत सारे सपने हम न चाहते हुए भी भुला नहीं पाते. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे एक अर्थ छिपा होता है. सपने हमें हमारे भविष्य में होनेवाली शुभ एवं अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. इसी तरह कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि शीघ्र ही हम पर लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सपने (Dream) हर कोई देखता है. ज्यादातर सपने हम रोजमर्रा के कामों में व्यस्त होने के कारण भूल जाते हैं, लेकिन बहुत सारे सपने हम न चाहते हुए भी भुला नहीं पाते. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे एक अर्थ छिपा होता है. सपने हमें हमारे भविष्य में होनेवाली शुभ एवं अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. इसी तरह कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि शीघ्र ही हम पर लक्ष्मी (Lakshmi) की विशेष कृपा बरसने वाली है. आज हम कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बात करेंगे. आइये जानें वे कौन से सपने हैं, जो स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमें धन दिला सकते हैं. यह भी पढ़ें- सपने में अगर कोई मृत व्यक्ति आपसे बात करता है? जानें स्वप्न शास्त्र क्या कहता है.

* छिपे हुए धन का सपना

अगर सपने में कहीं छिपा हुआ धन नजर आता है तो स्वप्न शास्त्र का मानना है कि शीघ्र ही आपको धन की प्राप्ति होनेवाली है. यह धन किसी भी स्त्रोत से आ सकता है.

* आकाश में तारे दिखना

अगर आप सपने में आकाश में चमचमाते तारे देखते हैं तो यह किसी शुभता का संकेत हो सकता है, यानी आपको अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य को व्यवसाय में लाभ अथवा नौकरी में प्रोमोशन अथवा वेतन वृद्धि होने वाली है.

* सपने में दूध, दही या चावल दिखना

सपने में अगर आप खुद को दूध, दही अथवा दही-चावल खाते हुए देखते हैं तो यह आपके धनकोष में वृद्धि का संकेत हो सकता है. इस तरह के सपने धनागम की ओर इशारा करते हैं, यानी आप शीघ्र धनवान बनने वाले हैं.

* कब्रिस्तान में टहलना

सपने में अगर आप खुद को कब्रिस्तान में टहलते-घूमते देखते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र का मानना है कि इस तरह के सपने आपको बहुत बड़ा मान-सम्मान दिलाने वाले साबित हो सकते हैं. आपने किसी को उधार दिया है तो शीघ्र ही वह पैसा आपको मिल सकता है.

* सपने में शिव-मंदिर या सूर्य-रथ नजर आये

सपने में शिव जी का मंदिर नजर आता है, अथवा सात घोड़ों वाले सूर्य-रथ का दर्शन होता है, तो यह आपके आने वाले दिनों मे बहुत शुभ एवं मंगलकारी साबित हो सकता है. ऐसे सपनों के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र बताता है कि आप पर शीघ्र ही लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

* सपने में छिपकली का दिखना

सपने में रेंगती हुई छिपकली नजर आ जाये तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि यह आपके सुखद भविष्य का संकेत माना जा सकता है, यानी आपको कहीं से किसी भी रूप में धन प्राप्ति का योग बन रहा है.

* झमाझम बारिश के सपने देखना

सपने में झमाझम बारीश दिखने के मिक्स परिणाम हो सकते हैं. एक अर्थ यह हो सकता है कि आपके व्यवसाय में जबरदस्त मुनाफा होने वाला है, दूसरा यह कि आपके हाउसमेट अथवा मित्र से झगड़ा-विवाद भी हो सकता है.

* सपने में सांप का दिखना

सपने में सांप देखकर आप भयभीत हो सकते हैं. लेकिन यह सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि निकट भविष्य में आपको सरकारी क्षेत्र से कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा स्वप्न शास्त्र यह भी बताता है कि इस तरह का सपना आपको धन अथवा संतान लाभ की भी प्राप्ति हो सकती है.

* खुद को आत्म-हत्या करते देखना

आत्म-हत्या शब्द ही भयभीत करने वाला होता है, और अगर आपने सपने ऐसा कुछ देखा तो हो सकता है कि आप घबराकर उठकर बैठ जाएं. लेकिन जहां तक स्वप्न शास्त्र की बात है तो इस तरह के सपने का संकेत यही है कि आपकी उम्र बढ़ गई है, और माता लक्ष्मी आप पर विशेष कृपा बरसाने वाली हैं.

Share Now

\