How to Make Sex Last Longer: देर तक सेक्स एन्जॉय करने और ऑर्गेज्म को पाने के लिए ट्राई करें ये 5 बेहतरीन सेक्स पोजीशन
अगर आप अधिक समय तक सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सेक्स पोजीशन, जिन्हें ट्राई करके पुरुषों को लंबे समय तक बिस्तर पर टिके रहने में मदद मिल सकती है. लंबे समय तक सेक्स को एन्जॉय करने और ऑर्गेज्म को प्राप्त करने के लिए इन सेक्स पोजीशन को जरूर आजमाएं.
How to Make Sex Last Longer: सेक्स (Sex) में संतुष्टि और ऑर्गेज्म (Orgasm) पाने के लिए कितना समय लगता है, इसका जवाब देना असंभव सा है. अगर आप अपने पार्टनर (Partner) के साथ लंबे समय तक इंटीमेट (Intimate) नहीं हुई हैं तो कई दिनों के बाद अंतरंग होने के कारण आप और आपका पार्टनर बिस्तर पर तीन मिनट से ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे. इसके साथ ही आपको सेक्स में संतुष्टि नहीं मिल पाएगी. हालांकि अगर आप नियमित रूप से अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट (Intimate With Partner) होती हैं तो आप सेक्स को एन्जॉय करने का समय बढ़ा सकती हैं. दरअसल, नियमित तौर पर सेक्स करने वाले लंबे समय तक सेक्स को एन्जॉय कर पाते हैं और ऑर्गेज्म (Orgasm) को प्राप्त करते हैं.
अगर आप अधिक समय तक सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सेक्स पोजीशन, जिन्हें ट्राई करके पुरुषों को लंबे समय तक बिस्तर पर टिके रहने में मदद मिल सकती है. लंबे समय तक सेक्स को एन्जॉय करने और ऑर्गेज्म को प्राप्त करने के लिए इन सेक्स पोजीशन को जरूर आजमाएं.
1- मिशनरी इंपॉसिबल (Missionary Impossible)
अगर आप सेक्स के प्रति बहुत ज्यादा एडवेंचर वाले व्यक्ति नहीं है तो मिशनरी इंपॉसिबल सेक्स पोजीशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इसके लिए एक मोटे कंडोम का इस्तेमाल करें और अपनी पार्टनर के साथ आरामदायक सेक्स करें. मिशनरी सेक्स पोजीशन लंबे समय तक बिस्तर पर टिके रहने में आपकी मदद कर सकता है. यह भी पढ़ें: Quickie: 5 अजीबो-गरीब जगहें जहां कईयों ने लिया है Quick और Steamy SEX का अनुभव, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
2- द बॉल मॉनिटर (The Ball Monitor)
अगर आप अपने साथी की गोद में बैठकर उनके साथ इंटीमेट होना पसंद करती हैं तो द बॉल मॉनिटर सेक्स पोजीशन आपके लिए एकदम सही है. अपने पैरों को फैलाकर अपने पार्टनर की गोद में घुटने टेके. अपने आपको आरामदायक बनाएं और उनके साथ अंतरंग होकर सेक्स को एन्जॉय करें. जब आपको लगे कि आप ऑर्गेज्म को पाने वाली हैं तो खुद को साथी से अलग करें और इसके बाद फिर इस क्रम को दोहराएं.
3- द मेजरिंग स्पून (The Measuring Spoon)
जब आप बिस्तर पर लेटें, अपने पैरों को खोलें और उससे अपने पार्टनर के पैरों को जकड़ कर उन्हें अपने करीब खींचें. द मेजरिंग स्पून सेक्स पोजीशन को ट्राई करते समय तेज गति से सेक्स करने की बजाय आराम से करें, ताकि लंबे समय बिस्तर पर टिके रहें. सेक्स को एन्जॉय करने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से ल्यूब्रिकेट होने दें.
4- द नॉकर रॉकर (The Knocker Rocker)
बिस्तर पर एक-दूसरे के सामने चेहरा करके लेट जाएं और अपने ऊपरी हाथ व पैर को अपने साथी पर रखें. आगे पीछे रॉक करें और इस लय पर नियंत्रण रखें. अपने पार्टनर को अपने स्तनों के साथ खेलने दें और कामोत्तेजित होकर देर तक सेक्स का आनंद उठाएं. यह भी पढ़ें: The Supergirl Sex Position: सेक्स के बेहतर अनुभव के लिए Small Penis वाले पुरुष ट्राई करें द सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन
5- इंटरप्टेड डॉग (Interrupted Dog)
इस पोजीशन को आजमाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आपका शरीर फिसल न पाएं. इंटरप्टेड डॉग सेक्स पोजीशन को ट्राई करने के लिए अपने घुटनों को चौड़ा करते पेट के बल आधा झुकें. इसके बाद अपने पार्टनर को इजाजत दे कि वो आपके कमर के पास से आपको नीचे की तरफ झुकाएं. इस पोजीशन में आप न सिर्फ सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक बिस्तर पर टिके भी रह सकते हैं.
बहरहाल, लंबे समय तक बिस्तर पर टिके रहने के लिए इन सेक्स पोजीशन्स को आजमाने के साथ-साथ अपनी उत्तेजना को नियमित रूप से बरकरार रखना भी जरूरी है, ताकि आप दोनों बिस्तर पर देर तक सेक्स को एन्जॉय करें और चरम सुख प्राप्त करें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.