ऐसे करें अपने पार्टनर के साथ ओरल सेक्स, इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
पेनिट्रेटिव सेक्स जितना ही ओरल सेक्स इम्पोर्टेंट हैं. पुरुषों को ओरल सेक्स बहुत पसंद है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा उत्तेजना बढ़ाता है. ओरल सेक्स में एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को मुंह, होंठ और जीभ के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर देते हैं. इसे फोरप्ले (foreplay) करने की क्रिया भी कहा जाता है. ओरल सेक्स स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे करने से सेक्स के दौरान चरम सुख की प्राप्ति भी होती है.
पेनिट्रेटिव सेक्स जितना ही ओरल सेक्स इम्पोर्टेंट हैं. पुरुषों को ओरल सेक्स बहुत पसंद है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा उत्तेजना बढ़ाता है. ओरल सेक्स में एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को मुंह, होंठ और जीभ के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर देते हैं. इसे फोरप्ले (foreplay) करने की क्रिया भी कहा जाता है. ओरल सेक्स स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे करने से सेक्स के दौरान चरम सुख की प्राप्ति भी होती है. आजकल ज्यादातर लोग सेक्सुअल इंटरकोर्स (Sexual Intercourse) से पहले ओरल सेक्स करना पंसद करते हैं. ओरल सेक्स करने से पहले प्रत्येक स्त्री और पुरुष को ओरल सेक्स करने के सही तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी वे परम आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं.
ऐसे करें ओरल सेक्स
ओरल सेक्स शुरू करने से पहले पार्टनर को चूमना (kissing) और आलिंगन करना चाहिए. आमतौर पर ओरल सेक्स शुरू करने का यही सही तरीका माना जाता है. महिलाओं की योनि में क्लिटोरिस सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है और इसके ऊपर होंठ और जीभ रखते ही महिला को बहुत तेज उत्तेजना होती है. इसके बाद महिला के पूरे अंगों पर बहुत धीरे-धीरे अपने होठों और जीभ को घुमाकर उसे उत्तेजित (excite) करें यही प्रक्रियां महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर के साथ अपनाएं.
यह भी पढ़ें: ये तीन सेक्स पोजीशन पुरुषों को आते हैं बहुत पसंद
ओरल सेक्स करने के फायदे
माना जाता है कि महिलाओं के लिए ओरल सेक्स करना बहुत फायदेमंद होता है. अगर कोई महिला बढ़ती उम्र के कारण अपने चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को हमेशा के लिए ठीक करना चाहती है और जवान दिखना चाहती है तो उसे प्रतिदिन ओरल सेक्स करना चाहिए. एक स्टडी में पाया गया है कि स्पर्म में स्पर्मिडिन (Spermidine) नामक रसायन होता है जो त्वचा की कोशिकाओं पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर देता है. इसलिए यदि कोई महिला ओरल सेक्स करती है तो उसे अपनी त्वचा को जवान रखने के लिए किसी क्रीम की जरूरत नहीं होगी.
कैंसर से बचाव
ओरल सेक्स बहुत फायदेमंद होता है. यदि कोई पुरुष किसी महिला के साथ ओरल सेक्स करता है तो उसे प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) नहीं होता है. एक स्टडी में पाया गया है जो पुरुष जितना अधिक ओरल सेक्स करता है उसमें प्रोस्टेट कैंसर विकसित होने की संभावना उतनी ही कम होती है.
अंतरंगता बढ़ती है
ओरल सेक्स करने का एक अन्य फायदा यह है कि स्त्री और पुरुष के बीच अंतरंगता(Intimacy) बढ़ती है और अपने पार्टनर के साथ सेक्स की बातें या अंतरंग बातें करने या पोजीशन के बारे में बात करने में उसे झिझक नहीं होती है. इसके अलावा एक अच्छे सेक्स लाइफ (Sexual Life) के लिए भी ओरल सेक्स को अच्छा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: अपने पार्टनर को खुश करने के अपनाएं ये फोरप्ले टिप्स, महिला हो जाएगी फिदा
सेक्सुअल इंटरकोर्स एक शारीरिक जरूरत है और इसे पूरा करने के लिए व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ सेक्स करता है लेकिन आपको बता दें कि ओरल सेक्स, सेक्स शुरू करने से पहले का एक स्टेप है.