Horoscope Today 28 September 2024: जानें कैसा होगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत

28 सितम्बर के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत

28 सितम्बर के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है यानि -  आज का राशिफल-

मेष - आज आपको नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, खर्च बढ़ेगा. किसी करीबी से वाद-विवाद हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा.

शुभ उपाय- मिश्री खाकर घर से निकलें.

शुभ रंग- भूरा

वृषभ- आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा को लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है.लेकिन गाड़ी संभालकर चलाएं.

शुभ उपाय- हरी सब्जियों का सूप पिएं

शुभ रंग-पर्पल

मिथुन-आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. यात्रा में रुकावट आएगी. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और खर्च भी बढ़ेगा. गाड़ी अच्छे से चलाएं.

शुभ उपाय- खाना खाने से पहले रोटी गाय को खिलाएं

शुभ रंग- क्रीम

कर्क-आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. बॉस से विवाद होगा, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. संयम से फैसला लें.

शुभ उपाय- खाने के बाद गुड़ खाएं.

शुभ रंग- भगवा

सिंह- आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. परिवार से वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए किसी से ना उलझे. ऑफिस से अच्छी खबर सामने आ सकती है.

शुभ उपाय- किसी का जूठा ना खाएं.

शुभ रंग- पीला

कन्या- आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, कुछ भी बोलने से पहले एकबार जरूर सोच लें. वाणी पर काबू रखें. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

शुभ उपाय - घर में किसी बुजुर्ग को कोई तोहफा दें.

शुभ रंग- सफेद

तुला - आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे. सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी. माता-पिता की कोई बात ना टालें. बच्चो के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.

शुभ उपाय - शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

शुभ रंग- हरा

वृश्चिक- आज आपका मां के साथ मतभेद होगा, सेहत बिगड़ेगी, ज्यादा भावुक रहेंगे. जमीन-जायदाद के पेपर्स बनवाते समय सावधानी बरतें. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.

शुभ उपाय- कपूर की आरती करें.

शुभ रंग- नीला

धनु- आज आपको धन लाभ होगा, साथ ही आज नौकरी में तरक्की मिलेगी. हर काम बिना रुकवट के पूरे होंगे. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. माता-पिता की कोई भी बात ना टालें.

शुभ उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें.

शुभ रंग- लाल

मकर-आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है. लेकिन आज नया काम शुरू ना करें. कोई भी फैसला सोच समझकर लें. किसी से ना उलझे. वाणी पर संयम रखें.

शुभ उपाय- कपूर की आरती करें.

शुभ रंग- बैगनी

कुंभ- आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जल्दबाजी में कोई काम ना करें. किसी से ना उलझें. बिज़नेस में मुनाफा होगा.

शुभ उपाय- केसर के दूध का भोग लगाएं

शुभ रंग- सफेद

मीन- आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए सावधानी से अपना काम करें.

शुभ उपाय- आधा कप फीका दूध पिएं.

शुभ रंग- ग्रे

Share Now

\