Holi 2022: होली के रंग आपके इंटीरियर को बदरंग कर सकते हैं! जानें इनकी सुरक्षा के पांच बहुमूल्य टिप्स!

मस्ती भरे रंगों का पर्व होली साल के बहुप्रतीक्षित पर्वों में एक है. लाल-पीले-नीले रंग, पिचकारियां, एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते होली के दीवाने और घरों में बन रहे विभिन्न पकवान इस पर्व को अनूठा और दीवानगी भरा बना देते हैं. लेकिन होली की यह दीवानगी आपके ड्राइंग रूम की शोभा पर जब अपनी छाप छोड़ जाते हैं, तब मस्ती और दीवानगी फीकी पड़ जाती है, और हो भी क्यों नहीं, आखिर आप अपने ड्राइंग रूम की साज-सज्जा पर लाखों रूपये खर्च करते हैं.

होम (Photo Credits: IANS)

मस्ती भरे रंगों का पर्व होली साल के बहुप्रतीक्षित पर्वों में एक है. लाल-पीले-नीले रंग, पिचकारियां, एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते होली के दीवाने और घरों में बन रहे विभिन्न पकवान इस पर्व को अनूठा और दीवानगी भरा बना देते हैं. लेकिन होली की यह दीवानगी आपके ड्राइंग रूम की शोभा पर जब अपनी छाप छोड़ जाते हैं, तब मस्ती और दीवानगी फीकी पड़ जाती है, और हो भी क्यों नहीं, आखिर आप अपने ड्राइंग रूम की साज-सज्जा पर लाखों रूपये खर्च करते हैं. हर्बल रंग तो जल्दी छूट जाते हैं, लेकिन रासायनिक, सिंथेटिक या पेंट वाले रंग आपके घर पर जो दाग छोड़ते हैं, वह आसानी से नहीं मिटते. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिये जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने इंटीरियर को रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं, और आपकी होली की मस्ती भी बरकरार रहेगी.

मनमोहक दीवारें

होली की मस्ती और रंगों का शिकार सबसे पहले घर दीवारें होती हैं. आप दीवारों का आकर्षक बनाने के लिए महंगे से महंगा कलर तलाश कर लाते हैं, उसे शायनिंग दिलवाते हैं. लेकिन होली का रंग वह चाहे सूखा हो या गीला दीवार का रंग तो बिगाड़ देता है. दीवारों को सुरक्षित रखने के लिए होली से पूर्व एंटी-स्टेन वार्निश लगवा लें, या दीवार के सबसे सुलभ हिस्से को प्लास्टिक या क्लिंग फिल्म से ढक दें. आप चाहे तो होली से पूर्व कुछ फर्नीचर्स को दीवार के पास इस तरह लगा दें, कि लोग दीवार को ना छू सकें. अगर आपकी दीवार पर थोड़े बहुत दाग लग ही गये हैं तो ब्लीच और पानी के घोल से आहिस्ता-आहिस्ता दीवार पर लगे रंग हटा सकते हैं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लीच की मात्रा ज्यादा हुई तो दीवार का रंग प्रभावित हिस्से को बदरंग कर सकता है.

फर्श के टायल्स

फर्श कहीं का भी हो, होली के रंगों या दाग-धब्बों से बचाना संभव नहीं है. अलबत्ता अगर आपकी ड्राइंगरूम का फर्श सफेद संगमरमर का है, तो बेहतर होगा आप वहां होली खेलने से बचें. क्योंकि संगमरमर पर लगे रंग के दाग आसानी से नहीं छूटते. आप चाहे तो जिस स्थान पर रंग खेल रहे हैं, अथवा मुख्य द्वार से बाथरूम तक के हिस्से पर पुराने अखबार बिछा दें. अगर अखबार से रंग रिसता है, तो सूखे रंग को वैक्यूम करके हटा दें. गीले रंगों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट में कपड़ा भिगोकर उससे दाग हटाने की कोशिश कर सकते हैं.

फर्नीचर्स

घर के फर्नीचर्स को रंगों से सुरक्षित रखने के लिए सबसे बेहतर होगा कि इसे प्लास्टिक की चादरों से ढक दिया जाये. इस तरीके से फर्नीचर को पूरी तरह तो नहीं मगर काफी हद तक बचाया जा सकता है. यदि फर्नीचर पर दाग लग ही गये हैं, तो सूखे रंगों को झाड़कर हटाने का प्रयास करें. यदि आपका फर्नीचर गद्दीवाले हैं, तो वैक्यूम से सफाई कर सकते हैं, ध्यान रहे रंगों को हाथ से ना साफ करें, इससे रंग फैल सकता है. तब उसे साफ करना मुश्किल हो जायेगा. अगर गीले रंग फर्नीचर पर लगे हैं तो इन्हें हटाना मुश्किल होगा. अगर फर्नीचर वुडेन कलर में है तो उस पर एक कोट वार्निश लगाकर रंग छुड़ाया जा सकता है. गद्दीवाले फर्नीचर को सफेद सिरके में एक सूती कपड़ा भिगोकर उससे रंग हटाया जा सकता है. फंगस लगने से बचाने के लिए इसे सुखा जरूर लें.

दरवाजे और खिड़कियां

होली से एक दिन पूर्व दरवाजों और खिड़कियों पर पेट्रोलियम जेली या सरसों का तेल लगा लें तो यह रंगों से सुरक्षित रह सकता है. अगर थोड़े बहुत दाग-धब्बे बच जाते हैं तो लिक्विड डिटर्जेंट से हलके-हलके हाथों से मिटाएं. लेकिन दाग गहरा है तो एसीटोन अथवा बेकिंग पाउडर और पानी के पेस्ट से इसे हटा सकते हैं.

बाथरूम

आप घर के हर हिस्से को होली के रंगों से बचा सकते हैं, लेकिन बाथरूम में तो रंग लगते ही हैं. आप होली पूर्व बाथरूम में फिक्स्चर को पेट्रोलियम जेली से स्मियर कर सुरक्षित कर सकते हैं. अगर आप शॉवर के बजाय बाथटब में स्नान करती हैं तो आप बाथरूम को सुरक्षित रख सकते हैं.

इस बात का पूरा ध्यान रहे कि अगर होली के रंग अपना असर छोड़ गये हैं तो उन्हें हटाने का तुरंत कोई उपाय करें. बाद में ये कलर छूटने मुश्किल हो जाते हैं.

Share Now

\