आज हमारे देश में बालो के सफ़ेद होने से लोग बहुत परेशान हैं. इसलिए लोग अपने बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के केमिकल युक्त हेयर डाई अपने बालों में लगाते हैं. जिससे हमारे बाल ड्राई, रफ और बेजान हो जाते हैं और किसी-किसी को केमिकल युक्त डाई यूज़ करने से उसके सिर में एलर्जी भी हो जाती है. जिससे सिर में सूजन आ जाती है और केमिकल वाली डाई से हमारी आँखों पर भी बुरा असर हो जाता है जिससे हमारे आंखो की रोशनी कम हो जाती है इसीलिए हम लाये है कुछ ऐसे नेचुरल नुस्खे जिससे आपके बाल भी होंगे बेहद काले और साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं होगा.
सबसे पहले हम बनायेंगे लिक्विड हेयर डाई, जिसके लिए हमें कुछ सामग्री चाहिए होगी जैसे- 2 छोटे साइज के चुकंदर, 2 इंच कत्थे का टुकड़ा, 2 आलू के छिलके, 3 चम्मच कॉफ़ी, 5 चम्मच आंवला, 25 अरहर के पीस, 3 चम्मच कला तिल, 4 चम्मच चायपत्ती, 20 लौंग.
हेयर डाई लिक्विड बनाने की विधि: एक लोहे का बर्तन लें और इन सभी सामग्री को उसमें डाल दें और अब इसमें इतना पानी डालें की सारी सामग्री अच्छे से डूब जाए. इन सामग्री को रात भर पानी में ही भीगे रहने दें और फिर अगली सुबह 10 मिनट के लिए इन सामग्री को गैस पर उबालें. उबलने के बाद ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद सामग्री को हाथों से मसल लें और अगर आपको पानी कम लगता है तो इसमें थोडा पानी डाल दें और एक दिन के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें. फिर अगले दिन इन्हें दोबारा अपने हाथों से मसले और किसी सूती कपडे से छान लें और इसे एक बर्तन में रख दें.
अब हम बनायेंगे डाई पाउडर: इसके लिए हमें 2 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच चायपत्ती, थोड़ी सी रूई, और सरसों का तेल.
डाई पाउडर बनाने की विधी: एक फ्रायपेन ले और इसमें 2 चम्मच आंवले का पाउडर डाल के तब तक भूने जब तक ये पाउडर जल कर राख ना बन जाये. फिर चायपत्ती को लेकर इसी तरह भून कर राख बना लें. फिर रूई को तेल में भीगा कर इसको भी भूनकर राख बना लें. इन सब को मिक्सर में पीस लें और किसी सूती कपडे से छान लें.
अब जानते हैं डाई बनाने की विधी: डाई बनाने के लिए हमने जो लिक्विड तैयार किया था उसमे ये 4 चम्मच पाउडर डाल दें. फिर इनको अच्छे से मिक्स कर लें. अगर आपको ये डाई पतला लगता है तो इसमें हर्बल मेहंदी भी मिला सकते हैं.
लीजिये अब आपका हेयर डाई पेस्ट तैयार है, अब इस पेस्ट को आपको रोज नहाने के पहले लगाना होगा और जब आपके बाल काले होने लगे तो इसे हफ्ते में एक बार लगाइए. जब आपके बाल पूरी तरह काले हो जाएं तो इसे महीने में एक बार लगाये. इससे आपके बाल काले होने के साथ-साथ साइनी, सिल्की, और स्मूथ भी हो जायेगी.