Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर जड़ से होगा खत्म, WHO ने नए एचपीवी सिंगल डोज वाले टीके Cecolin को दी मंजूरी; जानें इसके बारे में सब कुछ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक नई ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन 'सेकोलिन (Cecolin)' को मंजूरी दे दी है, जिसे एकल-डोज़ (Single Dose) में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Photo- X/@WHO

Cervical Cancer Vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक नई ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन 'सेकोलिन (Cecolin)' को मंजूरी दे दी है, जिसे एकल-डोज़ (Single Dose) में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह चौथी HPV वैक्सीन है, जिसे WHO ने इस तरह की मंजूरी दी है. यह मंजूरी WHO के 2022 के दिशानिर्देशों के आधार पर दी गई है, जिसमें HPV वैक्सीन को एक डोज में इस्तेमाल करने की सिफारिश की गई है. WHO की प्रीक्वालिफिकेशन प्रक्रिया के तहत, किसी भी वैक्सीन या दवाई की गुणवत्ता, सुरक्षा, और प्रभावकारिता को सुनिश्चित किया जाता है. एक बार वैक्सीन को प्रीक्वालिफाई कर दिया जाता है, तो इसे निम्न और मध्यम-आय वाले देशों में वितरण के लिए उपयुक्त माना जाता है.

'सेकोलिन (Cecolin)' चीन में विकसित पहली HPV वैक्सीन है, जो वयस्क महिलाओं को HPV वायरस के दो स्ट्रेनों से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है. इसे ज़ियामेन इनोवाक्स बायोटेक कंपनी लिमिटेड (Xiamen Innovax Biotech Co. Ltd.) द्वारा निर्मित किया गया है.

ये भी पढें: Monkeypox Case: तेजी से फैल रहा एमपॉक्स, WHO फिक्रमंद, क्या हैं लक्षण और कैसे हो बचाव

यह वैक्सीन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां वैक्सीन की कमी है, जैसे अफ्रीका और एशिया में, महिलाओं और लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी. वर्तमान में, HPV वायरस सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है, जो हर साल वैश्विक स्तर पर 6,60,000 मामलों में से 95% मामलों के लिए जिम्मेदार है. हर दो मिनट में, सर्वाइकल कैंसर के कारण एक महिला की मौत हो जाती है और इनमें से 90% मौतें निम्न और मध्यम-आय वाले देशों में होती हैं. इन देशों में HPV वैक्सीन की कमी के कारण लाखों लड़कियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

'सेकोलिन (Cecolin)' की प्रीक्वालिफिकेशन के बाद, WHO का लक्ष्य है कि 15 वर्ष की आयु तक 90% लड़कियों को HPV वैक्सीन की पूरी डोज़ दी जा सके. WHO के निदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम ने कहा, “सिंगल-डोज़ वैक्सीन के विकल्प से हम सर्वाइकल कैंसर को जड़ से समाप्त करने के करीब पहुंच रहे हैं.”

Share Now

\