Gujarat Day 2020: गुजरात स्थापना दिवस विशेष- गुजरात से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्‍य

भारत में ऐसे कई राज्य हैं जो अपने भीतर बेशुमार खूबसूरती और विविधता को समेटे हुए हैं, उनमें से एक ऐसा ही राज्य है जिसे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का गौरव प्राप्‍त है. इसी राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा सफेद रेगिस्तान रन ऑफ कच्छ है, जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है.

गुजरात का मैप (Photo Credits: File Photo)

भारत में ऐसे कई राज्य हैं जो अपने भीतर बेशुमार खूबसूरती और विविधता को समेटे हुए हैं, उनमें से एक ऐसा ही राज्य है जिसे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का गौरव प्राप्‍त है. इसी राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा सफेद रेगिस्तान रन ऑफ कच्छ है, जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है. जी हां यह राज्य गुजरात है. यहां गिर के शेरों से लेकर सोमनाथ मंदिर तक से जुड़ी तमाम कहानियां लोगों की ज़ुबान पर रहती हैं. गुजरात उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान की सीमाओं, दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर, उत्तर में राजस्थान, दक्षिण में महाराष्ट्र और पूर्व में मध्य प्रदेश से लगा भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य है. हर साल 1 मई को गुजराज स्थापना दिवस मनाया जाता है. 1 मई 1960 को गुजरात राज्य की स्थापना हुई और इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला. 1960 से पहले यह बॉम्बे का हिस्सा था.

संक्षिप्त इतिहास:

गुजरात का इतिहास सदियों पुरानी हड़प्पा सभ्यता से लेकर मुगल काल तक फैला हुआ है. गुजरात का इतिहास 2000 ईपू का माना जाता है जब भगवान कृष्ण ने सौराष्ट्र के पश्चिमी तट पर बसने के लिए मथुरा छोड़ दिया था. इसके बाद इसे द्वारका के रूप में जाना जाने लगा. बाद में यहां कई लोगों का शासन रहा जिसमें मौर्य, गुप्त, प्रतिहार प्रमुख हैं. प्राचीन काल में गुजरात ने सबसे ज्यादा प्रगति और समृद्धि चालुक्य (सोलंकियों) के राज में देखी. इसके बाद गुजरात पर कई वंशों और मुगलों का भी शासन रहा. गुजरात का भारत के स्वतंत्र संग्राम में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी प्रदेश ने राष्ट्र को महात्मा गांधी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे नेता दिए.

यह भी पढ़ें- गुजरात में कोविड-19 के 313 नए मामले, कुल संख्या 4395 हुई, अभी तक 214 लोगों की मौत

2011 के सेंसस के अनुसार गुजरात की जनसंख्या 6,038,3628 है. यहां का भौगोलिक क्षेत्रफल 196,063 वर्ग किलोमीटर है. यहां गुजराती, हिन्दी और अंग्रेजी बोली जाती है. राज्य की साक्षरता दर 79.31% है. यहां कुल 33 जिले हैं.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल:

धार्मिक स्‍थलों में द्वारका, सोमनाथ, पालीताना, पावागढ़, अंबाजी, भद्रेश्‍वर, शामलाजी, तरंगा, गिरनार प्रमुख हैं. महात्‍मा गांधी की जन्‍मभूमि पोरबंदर, साबरमती आश्रम

पुरातत्‍व और वास्‍तुकला की दृष्टि से उल्‍लेखनीय पाटन, सिद्धपुर, घुरनली, दभाई, वड़नगर, मोधेरा, लोथल और अहमदाबाद जैसे स्‍थान है. अहमदपुर मांडवी, चोरवाड़, और तीथल के सुंदर तट, सतपुड़ा पर्वतीय स्‍थल, गिरि वनों में शेरों का अभयारण्‍य और कच्‍छ में जंगली गधों का अभयारण्‍य भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात में अस्पताल से भागा कोविड-19 का मरीज मृत मिला

गुजरात से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:

- गुजरात भारत का सबसे प्रमुख नमक उत्पादन राज्य है। यहां देश के कुल नमक का 60 प्रतिशत उत्पादन गुजरात में होता है.

- व्यापार की दृष्टि से समुद्र तटवर्ती प्रदेश होने के नाते इसका बहुत महत्व है. प्रदेश में कुल 40 बंदरगाह हैं, जिनमें कांडला जैसी नवनिर्मित और विकसित बन्दगाह भी शामिल है.

- गुजरात कपास, तंबाकू और मूंगफली का उत्पादन करने वाला देश का प्रमुख राज्य है.

- यह कपड़ा, तेल और साबुन जैसे महत्त्वपूर्ण उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध करता है. अन्य महत्त्वपूर्ण फ़सलें हैं - इसबगोल, धान, गेहूं और बाजरा.

- गुजरात को भारत की पेट्रोलियम राजधानी माना जाता है.

- गुजरात विश्व में प्रसंस्कृत हीरे का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. 80% हीरे का प्रसंस्करण गुजरात में होता है और 95% प्रसंस्कृत हीरों का निर्यात भारत से दुनिया में होता है. जबकि, सूरत में दुनिया का सबसे बड़ा हीरे की पॉलिशिंग और उसे चमकाने का उद्योग है.

- डेनिम उत्पादन में 65 से 70 प्रतिशत के योगदान के साथ, गुजरात देश में डेनिम का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है.

- यहां 42 बंदरगाह, 18 घरेलू हवाई अड्डे और एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.

- गुजरात में 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर के दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) के रूप में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद है.

- डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के अनुसार गुजरात राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल 2000 से दिसंबर 2019 तक 24.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.

- भारत में समग्र एफडीआई में गुजरात की लगभग पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है.

- 2018-19 में राज्य से कुल 67,401 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ, जो अप्रैल-दिसंबर 2019 में 49,616 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\