इस मुस्लिम देश के नोट पर हैं गणपति बाप्पा, जानें वजह

इंडोनेशिया की 20 हजार की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर है, जबकि इंडोनेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है, यहां सिर्फ 3 प्रतिशत हिंदू हैं, लेकिन ये एक ऐसा देश है जहां नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है. यहां की करेंसी भारतीय मुद्रा की तरह ही प्रसिद्ध है.

इंडोनेशियाई करंसी,

इंडोनेशिया की 20 हजार की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर है, जबकि इंडोनेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है, यहां सिर्फ 3 प्रतिशत हिंदू हैं, लेकिन ये एक ऐसा देश है जहां नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है. यहां की करेंसी भारतीय मुद्रा की तरह ही प्रसिद्ध है, यहां रूपियाह (Rupiah Note) चलता है. ये जानकर आप हैरान होंगे कि मुस्लिम बहुल देश की करेंसी पर हिंदू  भगवान गणेश की तस्वीर कैसे है? आइए हम आपको बताते हैं. दरअसल इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. माना जाता है कि इंडोनेशियाई द्वीपसमूह पहली सदी से ही ​​हिंदू संस्कृति के प्रभाव में था और संस्कृति का पालन कई देशी हिंदू विश्वासियों के साथ आधुनिक समय तक किया जाता रहा है.

कहा जाता है कि वर्ष 1977 में कुछ एशियाई देशों की आर्थिक स्तिथि और करेंसी की वैल्यू कम होती जा रही थी. बहुत सारे प्रयासों के बाद भी इंडोनेशिया के विद्वानों को समझ में आ रहा था कि इस समस्या से कैसे उबरें? जिसके बाद किसी ने उन्हें करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने का सुझाव दिया और सच में गणेश की तस्वीर छपते ही इंडोनेशिया की आर्थिक व्यवस्था ठीक हो गई. साथ ही इंडोनेशिया की नैशनल एयलाइंस का नाम रामयण के पवित्र पक्षी गरूड़ के नाम से रखा गया है. गरूड़ का रामायण में भी उल्लेख है.

इंडोनेशियन करेंसी:

Indonesia 20,000 Rupiah Note

यह भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया ने जारी किया रामायण पर विशेष स्मारक डाक टिकट

जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जुलाई 2010 में विश्व सिंधी सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता का दौरा किया, तो वे एकमुस्लिम  बहुमुल देश में हिन्दू संस्कृति और देवताओं के लिए सम्मान देखकर हैरान रह गए. वहां से वापस आने के बाद लालकृष्ण अडवाणी ने एक ब्लॉग में लिखा, “Hindu influence in Indonesia” यानी इंडोनेशियाई हिन्दूओं से प्रभावित,'

इंडोनेशियाई सेना हनुमान जी को अपना लकी मैस्कोट मानते हैं. वहां के पर्यटक स्थल बाली में अर्जुन और कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है. यह माना जाता है कि इंडोनेशियाई में हिंदू संस्कृति का इतिहास है जिसे आगे बढ़ाया गया है.

Share Now

\