अपने पार्टनर को खुश करने के अपनाएं ये फोरप्ले टिप्स, महिला हो जाएगी फिदा

सेक्स की शुरुआत से पहले फोरप्ले जितना ज्यादा होता है उतना ही अच्छा होता है. आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हो या फिर पहली पार पार्टनर के साथ संबंध बनाने जा रहे हैं दोनों समय फोरप्ले बहुत जरुरी होता हैं....

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credits: Pixabay)

सेक्स की शुरुआत से पहले फोरप्ले जितना ज्यादा होता है उतना ही अच्छा होता है. आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हो या फिर पहली पार पार्टनर के साथ संबंध बनाने जा रहे हैं दोनों समय फोरप्ले बहुत जरुरी होता हैं. पुरुषों की तरह महिलाएं हमेशा सेक्स करने के लिए तैयार नहीं होती हैं. उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार करने के लिए थोड़ा वार्म अप सेशन की आवश्यकता होती है. इसलिए कुछ अच्छी फोरप्ले टेक्निक्स हमेशा आपकी सेक्स लाइफ में जान डाल सकती हैं और जब आपकी महिला पार्टनर को संतुष्ट करने की बात आती है तो फोरप्ले और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है. फोरप्ले सेक्स को लेकर महिलाओं की सोई हुई भावनाएं जगा देता है और उन्हें सेक्स के लिए उत्तेजित करता है. जिसके बाद महिला अपने पुरुष पार्टनर के साथ खुलकर सेक्स एन्जॉय करती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ फोरप्ले मूव्स के बारे में जिन्हें अपनाने से आपकी महिला पार्टनर से रहा नहीं जाएगा और उनकी आपसे सेक्स की डिमांड बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: Sex Tips: पुरुष पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं करें ये काम, सेक्स का मजा हो जाएगा दोगुना

शरीर के अन्य भागों को भी सहलाएं: सेक्स के लिए हमेशा डिसपरेट और लालची मत बनो. सीधे महिला पार्टनर के वजाइना और ब्रेस्ट पर फोकस करने के बजाय उसके पेट, हाथ और पैर जैसे शरीर के अन्य हिस्सों को सहलाना शुरू करें. इससे उसे खुद को तैयार करने में समय लगेगा और ऐसा लगेगा कि आप उसकी जरूरतों का भी ख्याल रखते हैं.

एंटीसिपेट कराएं: एंटीसिपेशन निश्चित रूप से उसकी इंद्रियों को उत्तेजित करेगी. जब वह आपसे अपने उत्तेजित एरिया को छूने की उम्मीद करेगी, यही सही समय होगा जब आप उन्हें थोड़ा इग्नोर करें, ऐसा करने से उनकी यौन इच्छा और ज्यादा बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: Sex Advice: इन चीजों का Lubricant के तौर पर बिलकुल न करें इस्तेमाल, होगा नुकसान

जांघों को छेड़ें: महिलाओं के आंतरिक जांघ का हिस्सा सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है. जब आप धीरे-धीरे वहां स्पर्श करते हैं तो आपकी पार्टनर की सांस तेज हो जाएगी. ऐसा करने से आपकी महिला पार्टनर की उत्तेजना और बढ़ेगी.

डर्टी टॉकिंग और कंप्लिमेंट में बैलेंस रखें: हर चीज की अधिकता बुरी होती है. अगर आप अपने पार्टनर की लगातार तारीफ कर रहे हैं, तो यह उसे बहुत परेशान कर सकता है और यदि आप केवल सेक्स के दौरान गंदी बातों पर ध्यान दे रहे हैं तो यह उसे गंदी लग सकती है. दोनों के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश करें और उसे सेक्सी महसूस कराएं.

यह भी पढ़ें: सेक्स से पहले बेड पर करें ये काम, नहीं पड़ेगी वियाग्रा की जरुरत

आगे बढ़ते रहें: आपको अपनी पार्टनर के शरीर का वह हिस्सा खोजने की जरुरत है जहां उसे सबसे ज्यादा उत्तेजना होती है. हर बार जब आप उसे प्यार करते हैं, तो ध्यान रखें कि आप उसके शरीर के अन्य हिस्सों को नहीं भूलेंगे. अगर आप एक ही जगह पर छूने में ज्यादा समय लगा रहे हैं, तो इससे वो बोर हो सकती है.

हेल्दी रिलेशनशिप के लिए सेक्स लाइफ का हेल्दी होना जरूरी है. लेकिन हेल्दी सेक्स का मतलब सिर्फ पेनिट्रेशन नहीं होता. बहुत से लोग सीधे सेक्स करने लग जाते हैं. फोरप्ले सेक्स का बेहद अहम पार्ट है जो सेक्स के लिए सही माहौल बनाता है. आप फोरप्ले के जरिए सेक्स को जितना ज्यादा फील करेंगे, ऐक्चुअल ऐक्ट के आखिर में आपको उतनी ही ज्यादा संतुष्टि महसूस होगी.

Share Now

\