Lucky Foods For 2019: नए साल में खाएंगे ये चीजें तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, कामयाबी चूमेगी कदम
दुनिया के अधिकांश देशों में नए साल को लेकर कई तरह की मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं. कई देशों में ऐसी मान्यता है कि कुछ खाद्य पदार्थों को नए साल की पूर्व संध्या पर खाना शुभ होता है और इन्हें खाने से नए साल में किस्मत चमकती है और कामयाबी कदम चूमने लगती है.
Lucky Foods For 2019: पूरी दुनिया साल 2018 को अलविदा कहकर साल 2019 (Year 2019) का स्वागत करने जा रही है. बीते साल यानी 2018 से हर किसी की कोई न कोई अच्छी और बुरी यादें जुड़ी होंगी, लेकिन साल 2019 को लेकर हर कोई यही कामना कर रहा है कि उनके लिए नया साल उन्नति, तरक्की और भाग्य को चमकाने वाला साबित हो. नए साल से एक दिन पहले यानी 31 दिसबंर (December 31) को अधिकांश लोग पार्टी करते हैं, अच्छे-अच्छे पकवान परिवार के साथ खाते हैं. हालांकि दुनिया के अधिकांश देशों में नए साल को लेकर कई तरह की मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं. कई देशों में ऐसी मान्यता है कि कुछ खाद्य पदार्थों को नए साल की पूर्व संध्या पर खाना शुभ होता है और इन्हें खाने से किस्मत (Good Luck) चमकती है और कामयाबी (Success) कदम चूमने लगती है.
दरअसल, दुनिया के कई देश नए साल की पूर्व संध्या पर खाने से जुड़ी कुछ परंपराओं का पालन करते हैं और उनका मानना है कि कुछ चीजों को खाने से नए साल की शुरुआत अच्छी होती है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थ, जिनका सेवन करने से नए साल में आपकी किस्मत चमक सकती है और कामयाबी आपके कदम चूम सकती है.
1- अनार
तुर्की (Turkey) में अनार (Pomegranates) को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इसका लाल रंग दिल का प्रतिनिधित्व करता है. इसे जीवन और प्रजनन क्षमता का भी प्रतीक माना जाता है. लाल रंग के इस फल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यहां मान्यता है कि नए साल में इसके सेवन से साल भर सेहत अच्छी बनी रहती है. इसके लाल रंग के बीजों को सौभाग्य का कारक माना जाता है और इसे नए साल पर नई शुरुआत के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है.
2- बीन्स
दक्षिण अमेरिका (South American) में एक प्रचलित मान्यता के अनुसार, बीन्स (black-eyed beans) को डायट में जरूर शामिल करना चाहिए. कहा जाता है कि काली आंख नुमा बीन्स आर्थिक संपन्नता और अच्छे भाग्य का कारक होता है. ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या पर बीन्स का सेवन जरूर करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019 Wishes: खुशियों की सौगात लेकर आया नया साल, इन WhatsApp Stickers, SMS और Facebook मैसेजेस के जरिए करें हर किसी को न्यू ईयर विश
3- नूडल्स
चीन और जापान में नूडल्स (Noodles) को नए साल के अवसर पर खाना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि लंबे नूडल्स लंबी उम्र का प्रतीक होते हैं. ऐसे में अगर आप नए साल पर अच्छी सेहत के साथ-साथ लंबी उम्र की सौगात पाना चाहते हैं तो नूडल्स का सेवन करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
4- अंगूर
अगर आप फलों के शौकीन हैं और इसे खाना पसंद करते हैं तो नए साल की शुरुआत आप फलों से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि नए साल में आपकी किस्मत चमके और कामयाबी आपके कदम चूमे तो नए साल की पूर्व संध्या पर अंगूर (Grapes) का सेवन जरूर करें. कुछ यूरोपीय देशों और कुछ अमेरिकी देशों में नए साल पर अंगूर खाने की परंपरा को बेहद शुभ माना जाता है.
5- मछली
कई जगहों पर नए साल की पूर्व संध्या पर मछली (Whole Fish) का सेवन किया जाता है. ऐसी धारणा है कि मछली खाने से नए साल की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से होती है. कई जगहों पर मछली खाना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन मछली पूरी होनी चाहिए. अगर आपको मछली बेहद पसंद है तो आप अपने नए साल की शुरुआत मछली खाकर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स पावर बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों में कमाल का असर दिखाता है खजूर, जानें इसके हेल्थ बेनिफिट्स
गौरतलब है कि अलग-अलग देशों में खाने की इन चीजों का सेवन करना नए साल के लिए बेहद शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी यह उम्मीद करते हैं कि साल 2019 आपके लिए सौभाग्य और सफलता लेकर आए तो आप नए साल की पूर्व संध्या पर इन चीजों का सेवन कर सकते हैं.