World Oceans Day 2020: महासागरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता का दिन है विश्व महासागर दिवस, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम
जल के कारण ही पृथ्वी पर जीवन है, विशाल महासागरों और अपार जलसंपदा की वजह से ही पृथ्वी को वाटर प्लैनेट कहा जाता है. महासागरों के महत्व, इसमें बढ़ रहे प्रदूषण, उससे होने वाले खतरों और समंदर के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस यानी विश्व समुद्र दिवस मनाया जाता है.
World Oceans Day 2020: जल के कारण ही पृथ्वी पर जीवन है, विशाल महासागरों (Oceans) और अपार जलसंपदा की वजह से ही पृथ्वी को वाटर प्लैनेट (Water Planet) कहा जाता है. महासागरों के महत्व, इसमें बढ़ रहे प्रदूषण, उससे होने वाले खतरों और समंदर के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) यानी विश्व समुद्र दिवस मनाया जाता है. हैरत की बात तो यह है कि हम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में तो सोचते हैं, लेकिन महासागर के बारे में नहीं सोचते, जबकि समुद्र का स्वास्थ्य हमारी सेहत से जुड़ा है. दरअसल, इंसानों, प्राणियों और विविध प्रकार के जीव-जंतुओं का जीवन महासागरों पर निर्भर है.
महासागरों के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि समंदर को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद उपयोगी माना जाता है, बावजूद इसके महासागरों में तेजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिससे समंदर पर आश्रित लाखों जीवों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. चलिए जानते हैं इस दिवस का इतिहास, महत्व और थीम (World Oceans Day History, Significance And Theme)...
विश्व महासागर दिवस 2020 का विषय
महासागरों के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल विश्व महासागर दिवस को अलग-अलग थीम के अनुसार मनाया जाता है और विश्व महासागर दिवस 2020 का विषय है 'एक सतत महासागर के लिए नवाचार' (Innovation for a Sustainable Ocean) है. नवाचार- नए तरीकों, विचारों या उत्पादों की शुरुआत से संबंधित एक गतिशील शब्द है, जो मौलिक रूप से आशा से भरपूर है. यह भी पढ़ें: June 2020 Festival Calendar: गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी से लेकर वट पूर्णिमा तक, जानें जून महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
विश्व महासागर दिवस का इतिहास
महासागरों के प्रति आभार जताने, उनकी रक्षा करने, प्रदूषण मुक्त करने और संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के लिए विश्व महासागर दिवस को बेहद खास माना जाता है. इस दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो कनाडा सरकार ने साल 1992 में रियो डी जनेरियो में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन के दौरान विश्व महासागर दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इसके कुछ साल बाद संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाने की घोषणा की. तब से हर साल 8 जून को यह दिवस मनाया जाता है.
विश्व महासागर दिवस का महत्व
दुनिया की करीब 30 फीसदी आबादी तटीय इलाकों में रहती है और उनका जीवन महासागरों पर निर्भर है. इसके अलावा विश्व के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महासागरों का महत्वपूर्ण योगदान है. विशाल संमदरों से पेट्रोलियम सहित अनेक संसाधन प्राप्त होते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, करीब 10 लाख जीवों की प्रजातियां समंदर में रहती हैं. इसके अलावा मौसम में आनेवाले बदलाव और जलवायु परिवर्तन की जानकारी प्रदान करने में भी महासागरों का अहम योगदान होता है, इसलिए इनका संरक्षण करना हर किसी की जिम्मेदारी है.