World Nature Conservation Day 2020: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस आज, जानें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाले इस दिन का इतिहास और महत्व

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. प्रकृति की रक्षा और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्वपूर्ण विषय के रूप में प्रकृति के संरक्षण और संरक्षण के महत्व पर चर्चा की जाती है. इस साल पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, इसलिए इसका वैश्विक विषय तय नहीं किया गया है.

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

World Nature Conservation Day 2020: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. प्रकृति की रक्षा और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण (Conservation of Natural Resources) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्वपूर्ण विषय के रूप में प्रकृति के संरक्षण (Preserve Nature) और संरक्षण के महत्व पर चर्चा की जाती है. हर साल इस दिवस को एक विशेष थीम के अनुसार मनाया जाता है, लेकिन इस साल पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, इसलिए इसका वैश्विक विषय तय नहीं किया गया है. पर्यावरणविंदों द्वारा इस दिन प्रकृति की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है. चलिए जानते हैं इस दिवस का इतिहास और महत्व...

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का इतिहास

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के लिए 28 जुलाई की तारीख को क्यों चुना गया, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हर साल संगठनों और पर्यावरणविदों द्वारा एक अलग विषय तय किया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस साल इस दिवस का थीम निर्धारित नहीं किया गया है. हालांकि कोरोना संकट के बावजूद प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए अभ्यास करने का महत्व बना हुआ है.

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की उत्पत्ति अज्ञात है. इस दिन लोग प्रकृति का समर्थन करने और इसे संरक्षित करने का वादा करते हैं. साल 2020 में पूरी दुनिया ने कोरोना महामारी के बीच ऑस्ट्रेलिया बुशफायर, अमेजन के जंगलों में आग के साथ भारत में चक्रवात अम्फान व निसर्ग का कहर, उत्तराखंड के जंगलों की आग और टिड्डियों के हमलों जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है. ऐसे में वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए एक स्वस्थ वातावरण को तैयार करना बेहद जरूरी है. यह भी पढ़ें: International Earth Day: पीएम मोदी ने धरती मां का जताया आभार, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों की सराहना की

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का महत्व

दुनिया की प्रत्येक गतिविधि प्रकृति पर निर्भर करती है और उसका प्रभाव हमारी प्रकृति पर पड़ता है. ऐसे में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के वातावरण और पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रखें. हमारे मौजूदा हालात में कई ऐसी चीजें हैं जो प्रकृति के लिए खतरा साबित हो सकती हैं और पिछले उदाहरणों से यह साबित होता है कि हमने प्रकृति का संरक्षण करने के बजाय उसे अनदेखा कर दिया है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों, आवासों की रक्षा, रखरखाव और संरक्षण करना है.

प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग, विभिन्न बीमारियों इत्यादि को दूर करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की ओर उनका ध्यान आकर्षिक करना है. हम एक महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे में क्यों न प्रकृति के संरक्षण की शुरुआत हम अपने घर से करें. इसके लिए प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति अपने घर-परिवार के सदस्यों को जागरूक करें, ताकि वो इसमें अपना योगदान दे सकें और उन्हें देख अन्य लोग भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हो सकें.

Share Now

\