Shri Ram Rangoli Design: प्रभु श्रीराम का धूमधाम से करें स्वागत, रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से सजाएं अपना घर-आंगन (Watch Videos)
श्री राम रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: @BhutHimanshu and YouTube)

Shri Ram Rangoli Design: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन हिंदुओं के लिए विशेष महत्व रखता है. हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार, जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhawan Vishnu) ने अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम के रूप में सातवां अवतार लिया था. राम मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है और भगवान राम के कई भक्तों के लिए एक लंबे समय से चले आ रहे सपने के पूरा होने का प्रतीक है. राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में कई दिनों से उत्साह जैसा माहौल बना हुआ है. 22 जनवरी यानी आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर में हो रही है, इसी के साथ देश के कोने-कोने में लोग श्रीराम के अयोध्या आगमन का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में श्रीराम के स्वागत के लिए आप अपने घर-आंगन को रंगोली (Rangoli) के खूबसूरत डिजाइन्स से सजा सकते हैं.

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह और प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी में आप अपने घर के मुख्य द्वार या आंगन में श्रीराम की छवियों वाले आसान और त्वरित रंगोली डिजाइन्स बनाकर इस उत्सव को खास बना सकते हैं. रंगोली में आप भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का चित्रण करके इस उत्सव की शुभता को बढ़ा सकते हैं.

श्री राम रंगोली डिजाइन

प्राण प्रतिष्ठा के लिए रंगोली डिजाइन

जय श्री राम रंगोली डिजाइन

यह भी पढ़ें: Jai Shree Ram Easy Rangoli Design: जय श्री राम! इन रंगोली डिजाइन्स से करें रघुननंदन का स्वागत, आपके घर में भी विराजेंगे प्रभु श्री राम 

राम मंदिर रंगोली डिजाइन

धनुष वाली मनमोहक रंगोली

बहरहाल, रंगोली के डिजाइन्स भक्तों के लिए भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति और आस्था को व्यक्त करने का एक तरीका है. आकर्षक रंगोली डिजाइन्स भक्तों के घरों में सुंदरता और शुभता की भावना को जोड़ते हैं. इसके साथ ही खुशी के अवसरों और कार्यक्रमों के दौरान एकता और उत्सव की भावना को बढ़ावा देते हैं. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन आज (22 जनवरी 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में होना है. अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा या अभिषेक समारोह आज दोपहर 12.20 बजे निर्धारित है.